---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

शपथ के तुरंत बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- एक महीने के भीतर देंगे बंपर नौकरियां   

बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे। वह बोले की यह इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 10, 2022 16:32
tejasvi yadav

बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे। वह बोले की यह इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार ने वही किया जो देश को करने की जरूरत है। हमने देश को रास्ता दिखाया है।

---विज्ञापन---

हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ 

डिप्टी सीएम बोले की हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ रही है। हमारे सीएम ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन इतना मजबूत है कि विधानसभा में विपक्ष के लिए बीजेपी सिर्फ अकेली एक पार्टी ही बचेगी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा लिया गया यह फैसला मुश्किल था। लेकिन इस फैसले की जरूरत थी।

क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कौशिश 

वह आगे बोले की सांप्रदायिक तनाव भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा था। क्षेत्रीय दलों को मारने की कोशिश की जा रही थी।इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार सीएम पद की आठवीं बार शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि हम रहेंगे कि नहीं रहेंगे, क्या रहेंगे… ये बीजेपी के लोग जो चाहे बोलें लेकिन ये जान लीजिए कि 2024 में हम नहीं रहेंगे। नीतीश कुमार ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि समय आ गया है कि सभी लोग एकजुट हो जाएं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 10, 2022 04:32 PM
संबंधित खबरें