अकुंश, मुंबई: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल शनिवार को मुंबई के बोरीवली कोर्ट पहुंची। यहां यहां उन्होंने समाजवादी नेता अबु आजमी के खिलाफ दर्ज एक मामले में अपने बयान दर्ज करवाए। दरअसल, स्वाति मालीवाल ने वर्ष 2017 में महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के खिलाफ महिला के ऊपर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर मामला दर्ज कराया है। इसी मामले में उन्होंने जज के सामने बयान दर्ज कराए।
5 साल पहले महाराष्ट्र के MLA अबू आजमी के खिलाफ शिकायत देकर FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने लड़कियों के यौनशोषण पर कहा था कि पेट्रोल पड़ा है तो आग लगेगी ही. शक्कर पड़ी है तो चींटी आएगी ही.
---विज्ञापन---अकेले लड़ाई लड़ रही हूं, 5 साल हो गए @Mieknathshinde जी से अपील, मामले को फास्ट ट्रैक करवाएं!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 20, 2022
---विज्ञापन---
सीएम मुंबई से अपील
सुनवाई के बाद स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा 5 साल पहले महाराष्ट्र के MLA अबू आजमी के खिलाफ शिकायत देकर FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने लड़कियों के यौन शोषण पर कहा था कि पेट्रोल पड़ा है तो आग लगेगी ही। शक्कर पड़ी है तो चींटी आएगी ही। अकेले लड़ाई लड़ रही हूं, 5 साल हो गए @Mieknathshindeजी से अपील, मामले को फास्ट ट्रैक करवाएं!
19 सितंबर को अगली सुनवाई
मामले की अगली सुनवाई अब 19 सितंबर को होगी। बैंगलोर में 31 दिसंबर 2016 को महिलाओ के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। अबू आजमी ने लगातार तीन दिन इस घटना के मद्देनजर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि महिला साड़ी और बुर्के में ही ठीक रहती है। अगर वे अंग प्रदर्शन करेंगी तो ऐसी घटना हो ही जाएगी। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में मुंबई कोर्ट में केस दायर किया था।