Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में कस्टडी से फरार दीपक टीनू केस में अब चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। पंजाब के सबसे तेज तर्रार चार अफसर IGP MS Chhina, AIG Ghuman, SSP Mansa और DSP Bikram Brar अब टीनू के फरार होने के तार जोड़ेंगे। पता किया जाएगा की उसकी फरारी के पीछे कौन था, किसने योजना बनाई और सरकारी तंत्र यानि पुलिस व प्रशासन से इसमें कौन लिप्त है।
अभी पढ़ें – गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव, 11 लोग हिरासत में
A four-member SIT has been constituted for the investigation of (gangster Lawrence Bishnoi's aide) Deepak Tinu custody escape under the supervision of IGP MS Chhina with AIG Ghuman, SSP Mansa & DSP Bikram Brar, say Punjab Police.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 4, 2022
सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर दीपक टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हुआ था। जिसके बाद से पंजाब पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में सीआईए इंचार्ज को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। शूटर दीपक टीनू गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
अभी पढ़ें – Breaking: वडोदरा में ऑटो व ट्रक की टक्कर, 7 की मौत और सात घायल
बता दें कि मानसा पुलिस टीनू को कपूरथला जेल से रिमांड पर लाई थी। उसी वक्त वो पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें