Punjab Kings IPL 2026 Retention: आईपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है. हालांकि, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने वाली पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल का साथ छोड़ दिया है. इसके साथ ही पंजाब के खेमे से जोश इंग्लिस की भी विदाई हो गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Retention: बदल गई राजस्थान रॉयल्स की टीम! 7 प्लेयर्स हुए रिलीज, देखिए पूरी लिस्ट
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी पंजाब किंग्स ने जाने दिया है. प्रवीण दुबे भी पंजाब द्वारा रिलीज किए प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. एरोन हार्डी भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं. हालांकि, पंजाब ने अगले सीजन के लिए भी टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में ही सौंपी है. इसके साथ ही 11 साल बाद टीम को फाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों पर पंजाब ने भरोसा कायम रखा है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









