PM Narendra Modi speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले पहुंचे। यह उनका मध्य प्रदेश का 5 महीने में 5वां दौरा था। यहां बड़तूमा में पीएम मोदी ने 11.29 एकड़ भूमि पर बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया। इस मंदिर के निर्माण पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद ढाना में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
#WATCH | Sagar, Madhya Pradesh: PM Narendra Modi says, "Our govt's focus is on the welfare of the poor and empowerment of every section of society…Today, be it Dalit, Backward or Tribal, our government is giving them due respect and giving them new opportunities…" pic.twitter.com/H6RPPdB7P1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 12, 2023
जानें पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिए जा रहे हैं। बिजली के साथ पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। एससी-एसटी समाज के लोग अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं।
- सागर जिले की पहचान 400 एकड़ की लाखा बंजारा झील से भी है। इस धरती से लाखा बंजारा जैसे वीर का नाम जुड़ा है। लाखा बंजारा ने काफी पहले पानी की अहमियत को समझ लिया था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकों ने गरीबों को पाने का पानी पहुंचाने की जरूरत भी नहीं समझी।
- मैं भूख की तकलीफ समझता हूं। इसलिए कोविड काल में हमारे प्रयासों की तारीफ दुनिया कर रही है। हमारी योजनाओं से हर आदिवासी, दलित समाज हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। पहले ये योजनाएं चुनावी होती थीं। अब ऐसा नहीं है।
#WATCH | Sagar, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "During the Covid pandemic, I have decided that I will not let the poor sleep hungry. I don't need to find books to understand your pain. We started 'Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana' and provided free… pic.twitter.com/7iqtANLFzM
— ANI (@ANI) August 12, 2023
- रविदासजी ने ऐसे कालखंड में जन्म लिया था, जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी रविदास जी समाज को जगा रहे थे। उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे।
- हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। युवा अपने सपनों को पूरा कर सकें इसलिए मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है। जिसका लाभ युवा उठा रहे हैं। वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने सागर में रखी भव्य संत रविदास मंदिर की नींव, कहा-लोकार्पण के लिए भी जरूर आऊंगा