Parliament Budget Session: 13 मार्च को शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है। राहुल गांधी को सजा के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुआई में 14 विपक्षी दल विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। शाम 5 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की हाईलेवल मीटिंग भी करेंगे। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई थी। हंगामे के बीच यह फिर शुरू हो गई है।
खड़गे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
पैदल मार्च की अगुवाई कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर हम यहां धरना दे रहे हैं। पीएम मोदी लोगों से कुछ छुपाना चाहते हैं। ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने सरकार से करोड़ों रुपये लूटे और इस देश से भाग गए और पीएम मोदी उनके बारे में नहीं बोल रहे हैं।
और पढ़िए – Rahul Gandhi defamation case: मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी को बड़ा झटका, संसद सदस्यता खत्म; नोटिफिकेशन जारी
शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मामले में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक और राज्यसभा भी दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
We are holding a protest here to demand JPC. PM Modi wants to hide something from the people. Lalit Modi, Nirav Modi and Mehul Choksi looted crores of rupees from the government and fled from this country and PM Modi is not speaking about them: Congress President Mallikarjun… pic.twitter.com/t13p2bKrGo
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 24, 2023
दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा माफी की मांग पर अड़ी है। वहीं विपक्ष भी अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/ge7E6uEf2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे हाईलेवल मीटिंग
विपक्षी दलों ने शुक्रवार सुबह राहुल के मुद्दे पर बैठक की है। उनकी मांग है कि अडाणी मामले पर जेपीसी जांच कराई जाए। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक तक पैदल मार्च निकालेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगे शाम 5 बजे हाईलेवल मीटिंग करेंगे। इसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा बोले- महात्मा गांधी के पास किसी यूनिवर्सिटी की कोई डिग्री नहीं थी
Delhi | Heavy security deployment at Vijay Chowk
Congress Party to organize a march to Vijay Chowk to protest against the verdict sentencing party MP Rahul Gandhi to two years in a defamation case. pic.twitter.com/kVvbDxNfE9
— ANI (@ANI) March 24, 2023
वहीं आज ससंद की कार्यवाही के दौरान भाजपा आज राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग कर सकती है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कल सुरत कोर्ट ने 2 साल के कारावास की सजा सुनाई थी। जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 3 के अनुसार अगर किसी सांसद को 2 साल या उससे ज्यादा का कारावास होता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है।
6 अप्रैल तक प्रस्तावित है बजट सत्र
सदन में भाजपा राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान पर माफी की मांग पर अड़ी हुई है। वहीं, अडाणी मामले पर कांग्रेस की जेपीसी की मांग बरकरार है। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा फेज 13 मार्च से शुरू हुआ था और यह 6 अप्रैल तक चलना प्रस्तावित है।
पिछले 13 दिनों से ठप है संसद
13 मार्च से शुरू हुआ संसद का दूसरा सत्र अब तक एक भी दिन सुचारू रूप से नहीं चल पाया है। गुरूवार को भी सुबह नारेबाजी और शोर-गुल के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में आकर अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
जिसके बाद कार्यवाही पहले 2 बजे तक और उसके बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामें के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनियोग विधेयक 2023 पेश किया जिसको बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया।
प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस
कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करने की तैयारी में है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम लोग शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक जाएंगे। हमने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है।
इसके अलावा सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। वहीं, शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। जबकि सोमवार को कांग्रेस राजधानी दिल्ली सहित अलग-अलग राज्यों में प्रर्दशन करेगी।