Pakistan Election Result 2024 : पाकिस्तान आम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीर-ए-इंसाफ (PTI) ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के 150 ज्यादा उम्मीदवार जीत रहे हैं। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ खुद दोनों सीटों से चुनाव से हार रहे थे। लेकिन, फिर अचानक से चुनाव परिणाम की तस्वीर बदल गई और नवाज शरीफ लाहौर नेशनल असेंबली सीट से जीत गए। साथ ही पीटीआई का दावा भी फेल साबित हो गया। अब बड़ा सवाल उठता है कि कैसे इमरान खान जीती बाजी हार गए हैं?
पाकिस्तान में आम चुनाव हो और सेना का दखल न हो, ऐसा कभी नहीं हो सकता है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच की दुश्मनी सभी जानते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सेना से दुश्मनी लेना पीटीआई के उम्मीदवारों को भारी पड़ गया। पाकिस्तान चुनाव आयोग भी सेना प्रमुख के इशारे पर काम करता है।
यह भी पढ़ें : Pakistan Election Result: पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बनेगी सरकार? पार्टी ने क्यों किया दावा
PTI ने चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
पाकिस्तान चुनाव में धांधली को लेकर पीटीआई ने ट्वीट किया है। कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत रहे थे, लेकिन अचानक से परिणाम बदल गया और वे हार गए। इमरान खान समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों के अधिकांश वोट अवैध हो गए। PTI ने कहा कि एनए-151 में कुल वोट 254434 पड़े हैं, जिनमें से 16555 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। ऐसा ही एनए-130 क्षेत्र में हुआ है, जहां 293693 मतों में से 650 वोट अवैध हो गए।
📌 Unusual number of votes rejected in NA-151 (more than 2x the winning margin)
NA-151
Meherbano Qureshi v Ali Musa Gillani
Total votes: 254434
Votes rejected: 16555 (6.5%)In comparison :
NA-130
Yasmin Rashid v Nawaz Sharif
Total votes: 293693
Votes rejected: 650 (0.22%) pic.twitter.com/u1axN2NnmY— PTI (@PTIofficial) February 9, 2024
मतगणना प्रक्रिया में गई गड़बड़ी
सेना की मर्जी के बिना पाकिस्तान की सत्ता में कोई काबिज नहीं हो सकता है। पीटीआई ने आरोप लगाया कि मतगणना केंद्रों पर चुनाव आयोग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और जबरदस्ती दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को जीता दे रहे हैं। कई जगहों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को मतगणना की प्रक्रिया से बाहर भगा दिया गया।
यह भी पढ़ें : Pakistan Election Result: जेल में बैठकर इमरान खान ने कर दिया खेला, तीन बार रह चुके पीएम भी पिछड़े
The Presiding officer and staff at GPS Haji Fateh Khan Kot polling station in my constituency NA-40 North Waziristan have been stuffing ballots very openly and brazenly for PTI's Aurangzeb Khan. Such blatant rigging should be a matter of shame for the ECP. pic.twitter.com/4qmK9xjfrL
— Mohsin Dawar (@mjdawar) February 8, 2024
इमरान खान और असीम मुनीर के बीच क्यों है दुश्मनी
जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर दबाव डालकर असीम मुनीर को आईएसआई प्रमुख के पद से हटवा दिया था। फिर पाकिस्तान में सत्ता बदला और पाकिस्तानी सेना ने शहबाज शरीफ को सपोर्ट कर दिया और उनकी सरकार बन गई। इसके बाद शहबाज शरीफ ने इमरान खान के दुश्मन असीम मुनीर को सेना प्रमुख की कमान सौंप दी। इसके बाद से इमरान खान की उलटी गिनती शुरू हो गई। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का सपोर्ट नवाज शरीफ को प्राप्त है, ऐसे में इमरान खान के उम्मीदवार कैसे जीत हासिल कर सकते हैं।