नई दिल्ली: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रत्येक भारतीय से खेल खेलने और सक्रिय रहने की अपील की। नीरज ने लोगों को बधाई देने के लिए ट्विटर पर लिखा “#NationalSportsDay पर, मैं हर एक भारतीय से एक खेल खेलने, सक्रिय रहने और स्वस्थ रहने की अपील करता हूं। आइए भारत को एक महान खेल राष्ट्र बनाएं!
National Sports Day: Neeraj Chopra appeals to every Indian to play a sport, stay active, healthy
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/NfvXIRY5EO#NeerajChopra #NationalSportsDay #javelinthrow pic.twitter.com/Yog1JqSTYP
— ANI Digital (@ani_digital) August 29, 2022
अभी पढ़ें – AAP vs BJP: दिल्ली विधानसभा कैंपस में दोनों पार्टियों के नेताओं ने रातभर दिया धरना, लगाए ये आरोप
बता दें कि पिछले हफ्ते भाला स्टार ने 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग में भाला फेंक प्रतियोगिता
जीत चोट से शानदार वापसी की थी। इस इवेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चोपड़ा लुसाने में जीत के साथ प्रतिष्ठितडायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। नीरज का थ्रो क्रम 89.08 मीटर, 85.18 मीटर था। उन्होंने चौथे प्रयास में फाउल करते हुए तीसरा प्रयास छोड़ दिया। उन्होंने अपना पांचवां प्रयास भी छोड़ दिया और फिर अपने छठे और अंतिम प्रयास में 80.04 मीटर का शानदार थ्रो किया। इससे पहले जुलाई में, स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए थे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें