---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

पुलिस के साथ मुस्कान के वायरल वीडियो का सच आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला

सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही है। पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी करार दिया है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 31, 2025 10:16
muskan rashtogi meerut murder case

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीत सौरभ की हत्यारोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुस्कान पुलिस इंचार्ज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही है। मुस्कान के इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों को जन्म दे दिया, हालांकि बाद में पता चला कि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाया गया है।

AI वीडियो ने किया कन्फ्यूज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुस्कान ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज रमाकांत पचौरी के साथ नजर आ रही है। इसे देखकर कई यूजर्स कन्फ्यूज हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि यह वीडियो AI से बनाया गया है। गलत इरादे के साथ इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वहीं अब पुलिस वीडियो अपलोड करने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जेल में मुस्कान-साहिल ने जेलर के आगे घुटने टेके, कैदियों को मिली वार्निंग

इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में कार्यरत कर्मवीर सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर प्रियांशु नाम के अकाउंट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है और अब पुलिस आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। हमें शक है कि पुलिस की छवि खराब करने के लिए ऐसा वीडियो बनाया गया है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज की FIR

मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीनियर सब इंस्पेक्टर ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। IT एक्ट की धारा 67 के तहत इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो अपलोड करने वाले शख्स को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने दिया बयान

बता दें कि इससे पहले मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। सौरभ राजपूत मर्डर केस के बाद मुस्कान और साहिल के कई मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहे हैं। मेरठ जिला जेल के अधिकारी विरेश राज शर्मा के अनुसार 19 मार्च को मुस्कान और साहिल को अदालत में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच अंतिम चरण में है। फॉरेंसिक रिपोर्ट्स, खून के सैंपल और मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियारों ने इस केस को मजबूत बना दिया है।

यह भी पढ़ें- ‘मुझे दो मुस्कान का केस, बचा लूंगा जान…’, मेरठ का वकील गारंटी देने को तैयार

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 31, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें