विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा इलाके में भीड़ ने 3 युवकों की पिटाई कर दी जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है तीनों युवक एक ट्रक में गौवंश को ठूंस ठूंस कर ले जा रहे थे जिसके चलते गुस्साई भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी। कथित तौर पर तीनों महाराष्ट्र के अमरावती के निवासी हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।
2 गौवंश का मिला शव
जानकारी के मुताबिक ये घटना सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ गांव की है। मंगलवार रात करीब 2 दर्जन से ज्यादा गौवंश से ठूंस ठूंस कर भरा एक ट्रक कुछ लोगों ने रोक लिया। ट्रक में 2 गौवंश मृत पाए जाने पर जमा भीड़ ने ट्रक पर सवार अमरावती के रहने वाले 3 लोगों की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद तीनों का अस्पताल में भर्ती किया गया और नाजिर अहमद नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि गौवंश की तस्करी कर सिवनी मालवा के नंदेरवाड़ा से महाराष्ट्र के अमरावती से जाया जा रहा था।
इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। तो वहीं डीआईजी, एसपी, कलेक्टर ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि रात करीब 12.30 की घटना है, जिसमें ट्रक अवैध रूप से गौवंश लेकर जा रहा था। जिसमें अमरावती के निवासी लोग थे, इनसे 10 से 12 लोगों के द्वारा मारपीट की गई, उपचार के दौरान एक की मौत हुई है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही अवैध गौवंश का मामला भी दर्ज किया गया है।