Jyotish Shastra: जैसे हम सभी जानते हैं कि भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग अत्यंत पूजनीय हैं। मान्यता है कि अगर आप इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हैं तो इससे आपके जीवन के सभी कष्टों का नाश हो जाता है। इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन में शांति के साथ-साथ सुख, समृद्धि और सिद्धि की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12 ज्योतिर्लिंग 12 राशियों को दर्शाते हैं? हर व्यक्ति की राशि अनुसार यह तय किया जाता है कि कौन सा ज्योतिर्लिंग उसकी आत्मिक उन्नति और समस्याओं के समाधान के लिए सर्वाधिक शुभ रहेगा। तो आइए जानते हैं कि आपको अपनी राशि अनुसार किस ज्योतिर्लिंग की पूजा करना आपके लिए शुभ और लाभदायक होगा।
मेष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरूर करने चाहिए। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से जातकों के जीवन में मानसिक शांति, आत्म-नियंत्रण और जीवन में स्थिरता आती है।
वृषभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि के लोग भौतिक सुखों से जुड़े होते हैं और भावनात्मक रूप से संवेदनशील होते हैं। इन राशि वालों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरूर करने चाहिए। इससे इनके जीवन में मजबूती आती है इसके साथ ही पारिवारिक सुख बढ़ता है।
मिथुन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि के जातक काफी बुद्धिमान होते हैं लेकिन इनका मन चंचल होता है। इन्हें नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे जीवन में स्थिरता आती है और निर्णय क्षमता मजबूत होती है।
कर्क
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के लोग भावुक और पारिवारिक होते हैं। इन्हें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और मानसिक तनाव दूर होता है।
View this post on Instagram
सिंह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि के जातकों को वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता और आध्यात्मिक बल में वृद्धि होती है।
कन्या
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्या राशि के लोग मेहनती और विश्लेषणात्मक होते हैं। इन्हें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे रोगों से मुक्ति और जीवन में स्थायित्व आता है।
तुला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि के लोग संतुलन और सौंदर्य प्रेमी होते हैं। इन्हें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। माना जाता है कि इससे जीवन में संतुलन और रिश्तों में मधुरता आती है।
वृश्चिक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले गहरे विचारों वाले और रहस्यमयी होते हैं। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से आंतरिक शांति और आत्मबल मिलता है।
धनु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनु राशि के लोग धर्मपरायण और जिज्ञासु होते हैं। इन्हें काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे व्यक्ति को जीवन में दिशा मिलती है।
मकर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के जातक महत्वाकांक्षी और अनुशासित होते हैं। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से कार्यों में सफलता और जीवन में तरक्की मिलती है।
कुंभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के लोग नवाचार प्रिय और उदार होते हैं। केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन से समाज में प्रतिष्ठा और आंतरिक संतोष मिलता है।
मीन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि वाले भावुक, आध्यात्मिक और कल्पनाशील होते हैं। अगर मीन राशि वाले त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हैं तो उन्हें जीवन में उन्नति और मानसिक शांति मिलती है।
ये भी पढ़ें-Love Rashifal: मेष से मीन राशि के लोगों पर चंद्र गोचर का कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें लव राशिफल और शुभ अंक-रंग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है