भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने मई और जून महीने के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है। आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक डीएसजीपी किशोर और क्षेत्रीय प्रबंधक एम राजा के अनुसार, ज्योतिर्लिंग के साथ दिव्य दक्षिणा यात्रा का पहला पैकेज 22 मई से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगा। इस पैकेज में अरुणाचलम, मदुरै और रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, त्रिची और तंजावुर को शामिल किया गया है।
क्या होगी टूर पैकेज की कीमत
ये टूर पैकेज प्रति व्यक्ति शुल्क 14,700 रुपये से शुरू होगा। वहीं, 3 जून से शुरू होने वाली 10 दिनों की गुरु कृपा यात्रा का दूसरा पैकेज हरिद्वार, ऋषिकेश, आनंदपुर, नैना देवी, अमृतसर और माता वैष्णो देवी को कवर करेगा। इस पैकेज की कीमत 18,510 रुपये से शुरू होगी। दस दिवसीय गंगा रामायण यात्रा का तीसरा पैकेज 14 जून को शुरू होगा और इसमें काशी, अयोध्या, नैमिषारण्य, प्रयागराज और श्रृंगवेरपुर को कवर किया जाएगा। वहीं, इस टूर पैकेज की कीमत 16,200 रुपये से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- IRCTC: ट्रेन टिकट बुक करने से पहले करना होगा ये काम, वरना टिकट नहीं होगा कंफर्म!
मिलेंगी ये सुविधाएं
एम राजा ने कहा कि पैकेज अनन्य IRCTC खास ट्रेनों के साथ संचालित किए जाते हैं, जिसमें सभी कीमतें शामिल हैं। पैकेज में ट्रेन, बस, होटल, भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना), गाइड सेवाओं और यात्रा बीमा के साथ दर्शनीय स्थल शामिल हैं। इच्छुक पर्यटन संबंधित अधिकारियों से 9281495848 या 9281030714 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से जानकारी ले सकते हैं।
कैसे करें टिकट बुक
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर आसानी से टूर पैकेज बुक करें। होमपेज पर ‘हॉलिडे’ पर क्लिक करें और ‘पैकेज’ चुनें। इसके बाद हवाई और रेल टूर पैकेज की एक श्रृंखला को चुनें और अपनी टिकट बुक करें।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में सफर कर 50 हजार तक जीतने का मौका, मुंबई रेलवे ने निकाला बड़ा ऑफर