---विज्ञापन---

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के रिव्यू के बाद अंपायर ने क्यों नहीं दी वाइड? जानें वजह

IPL 2024 RR vs MI: हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर में वाइड बॉल के लिए रिव्यू लिया। हालांकि अंपायर ने इसे वाइड करार देने से मना कर दिया। ऐसा क्यों हुआ, आपको बताते हैं...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 22, 2024 22:15
Share :
Hardik Pandya Wide Ball RR vs MI
Hardik Pandya Wide Ball RR vs MI

IPL 2024 RR vs MI: इस सीजन आईपीएल में अंपायर के फैसलों पर बवाल मचा हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में नो बॉल न दिए जाने पर विवाद हुआ। इसके बाद विराट कोहली अंपायर से बहस करते नजर आए। अंपायर के विवादित फैसलों के बीच थर्ड अंपायर का एक और फैसला फैंस को हैरान कर गया। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में थर्ड अंपायर ने हार्दिक पांड्या के रिव्यू के बाद बॉल को वाइड नहीं दिया। इसके पीछे क्या वजह रही, आपको बताते हैं…

अंपायर ने ऑफ स्टंप से दूर होने पर भी नहीं दिया वाइड 

ये पूरा मामला मुंबई इंडियंस की पारी में 19वें ओवर में हुआ। आवेश खान ने इस ओवर की पहली गेंद डाली तो ये ऑफ स्टंप से थोड़ी दूर रही। फील्ड अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया, लेकिन हार्दिक ने इसके खिलाफ रिव्यू ले लिया। जब थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया तो नजर आया कि बॉल ऑफ स्टंप से दूर जा रही थी और बल्ले की पहुंच से भी दूर थी। इससे लगने लगा कि शायद वे इसे वाइड करार देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फैसले पर कमेंटेटर्स ने भी थोड़ी हैरानी जताई। हालांकि बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि अंपायर ने इसे वाइड क्यों नहीं दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली को जुर्माने में कितना देना पड़ेगा पैसा? जानें मैच फीस की पूरी डिटेल

इसलिए माना गया फेयर डिलिवरी

दरअसल, जब आवेश खान गेंद फेंकने आए तब तक हार्दिक अपने स्टांस पर थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद डाली तो हार्दिक बॉल पिच होने से पहले ही मूवमेंट चेंज कर ऑफ स्टंप की ओर जाने लगे। चूंकि हार्दिक ऑफ साइड की ओर बढ़ गए थे, इसलिए इसे फेयर डिलिवरी माना गया और अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। ऐसे में ये पता चला कि भले ही गेंद ट्रामलाइन से थोड़ी बाहर थी, लेकिन हार्दिक के मूवमेंट की वजह से इसे वाइड नहीं माना गया। इस तरह हार्दिक का एक रिव्यू खराब हो गया। अगली ही गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि इसके लिए भी उन्होंने रिव्यू लिया, जोकि खराब चला गया।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 22, 2024 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें