---विज्ञापन---

कौन है वो भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर? जिस पर फ्लाइट में अश्लील हरकत करने का लगा था आरोप

Doctor Sudipta Mohanty Boston: डॉ. सुदीप्त मोहंती पर 14 साल की लड़की ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन पर फ्लाइट में अश्लील हरकत करने का आरोप था।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 1, 2024 16:57
Share :
Doctor Sudipta Mohanty Boston
डॉक्टर सुदीप्त मोहंती को आरोपों से बरी कर दिया गया है।

Doctor Sudipta Mohanty Boston: करीब डेढ़ साल पहले 33 साल के एक भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर पर संगीन आरोप लगाए गए थे। बोस्टन में प्रैक्टिस करन वाले डॉ. सुदीप्त मोहंती पर आरोप था कि उन्होंने फ्लाइट में अश्लील हरकत की। ये आरोप उनके बगल वाली सीट पर बैठी 14 साल की बच्ची ने लगाया था। बच्ची का आरोप था कि उन्होंने फ्लाइट में मास्टरबेट किया। हालांकि अब कोर्ट ने डॉ. सुदीप्त मोहंती को इन आरोपों से बरी कर दिया है। आइए जानते हैं कि ये डॉक्टर कौन हैं और पूरा मामला किस तरह चला…

कौन हैं डॉ. सुदीप्त मोहंती

डॉ. सुदीप्त मोहंती बोस्टन में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने इंटरनल मेडिसन में एमडी किया है। उन्हें मेडिकल फील्ड में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। डॉ. मोहंती ने 2014 में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन से ग्रेजुएशन किया था। वह लॉरेंस जनरल हॉस्पिटल और कार्नी हॉस्पिटल से भी जुड़े थे।

---विज्ञापन---

उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। हालांकि आरोपों के बाद उन्हें हॉस्पिटल्स ने प्रैक्टिस करने से रोक दिया था। उन्हें अरेस्ट भी किया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय डॉ. सुदीप्त मोहंती को बोस्टन की अदालत में तीन दिन की सुनवाई के बाद बरी कर दिया गया। मोहंती को बरी किए जाने के बाद उन्होंने कहा- “उस फ्लाइट में मेरे साथ मंगेतर बैठी थी। हममें से कोई भी यह नहीं समझ पाया कि ऐसा क्यों हुआ। इन आरोपों से निपटना मेरे लिए हृदयविदारक रहा है।”

क्या है पूरा मामला? 

डॉक्टर पर मई 2022 में अश्लील हरकत करने के आरोप लगे थे। उन पर ये आरोप होनोलूलू से बोस्टन के लिए हवाईयन एयरलाइंस की उड़ान के दौरान लगे। उड़ान के लगभग आधे रास्ते में 14 वर्षीय बच्ची ने देखा कि मोहंती ने खुद को गर्दन तक कंबल से ढक लिया था। इसके बाद वे अश्लील हरकत करने लगे। अमेरिका में विशेष विमान क्षेत्राधिकार के तहत अश्लील कृत्यों के आरोप में 90 दिनों तक की जेल और 5,000 डॉलर तक के जुर्माने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: Canadian Heist: कनाडा में अजीबोगरीब चोरी! 500 क‍िलो के Polar Bear को ले उड़े चोर

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 01, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें