ICC Men’s T20I Battings Rankings: टीम इंडिया मौजूदा समय में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने लंबी छलांग लगाई है। शिवम दुबे को रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। शिवम दुबे ने 414 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। वहीं यशस्वी जायसवाल टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
रैकिंग में इन भारतीय बल्लेबाजों को हुआ फायदा
आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर सूर्यकुमार यादव हैं। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
1. सूर्यकुमार यादव- 887 रैटिंग (नंबर एक)
2. यशस्वी जायसावल- 739 रैटिंग (6 नंबर)
3. रुतुराज गायकवाड़- 661 रैटिंग (9 नंबर)
Sri Lanka and India stars command the spotlight in a host of changes in the latest ICC Men's Player Rankings 📝
Read on 👇 https://t.co/kKr1r8VOm5
— ICC (@ICC) January 17, 2024
ये भी पढ़ें:- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक कंफर्म! टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पोस्ट से दिए संकेत
ये भी पढ़े:- T20 World Cup 2024 के शेड्यूल में होगा बदलाव? चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने ICC को क्यों लिखा पत्र
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में चल रहा शिवम दुबे का बल्ला
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर अपने नाम कर चुकी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। सीरीज के दोनों मैचों में शिवम दुबे दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा शिवम दुबे गेंदबाजी भी अच्छी कर रहे हैं। अब शिवम दुबे अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 58 पर पहुंच गए हैं। इससे पहले दुबे 472वें नंबर पर मौजूद थे।