---विज्ञापन---

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक कंफर्म! टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पोस्ट से दिए संकेत

Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce News Instagram Post: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरों पर लगातार चर्जा जारी थी। अब टेनिस स्टार के इंस्टाग्राम पोस्ट ने खलबली मचा दी है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 17, 2024 16:27
Share :
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce News Instagram Post Tennis Star Update on Divorce
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce News Instagram Post Tennis Star Update on Divorce (Image- News24)

Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce News Instagram Post: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच पिछले कुछ समय से रिश्तों में तल्खियों की खबर सामने आ रही थी। हाल ही में दो दिन पहले ऐसी जानकारी मिली थी कि सानिया ने अपने इंस्टाग्राम से शोएब के साथ वाली सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। वहीं बुधवार को टेनिस स्टार ने शादी और तलाक को लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। इसके बाद ऐसी अटकलें हैं कि दोनों की तलाक की खबरें कंफर्म हैं। हालांकि, दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अभी तक इसे ऑफिशियल नहीं किया है। पर यह तय है कि पिछले काफी समय से दोनों अलग हैं और साथ नहीं नजर आए हैं।

2010 में हुई थी शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 में शादी की थी। उस वक्त दोनों की लव स्टोरी के चर्चे थे। इसके बाद दोनों की शादी हुई और 2018 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बन गए। अब अक्सर सानिया और शोएब अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया पोस्ट में दिखते हैं। लेकिन साथ में दोनों नजर नहीं आते हैं। इसकी जानकारी कंफर्म नहीं हुई है कि दोनों अलग हो गए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की नई इंस्टा स्टोरी से बवाल मच गया है।

---विज्ञापन---
Sania Mirza Instagram Story

Sania Mirza Instagram Story

सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें शादी और तलाक को लेकर खास मैसेज लिखा था। इसमें कुछ ऐसा लिखा था, Marriage is Hard, Divorce is Hard…Choose Your Hard। इस मैसेज में आगे भी कई बातें थीं। लेकिन मौजूदा वक्त में जो विवाद जारी हैं उस लिहाज से इतना इस बात के संकेत के तौर पर काफी था कि दोनों अलग हैं। फिलहाल इसको लेकर पुख्ता और स्पष्ट जानकारी का इंतजार है।

कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लव स्टोरी कथित तौर पर 2004 से शुरू हुई थी। बताया जाता है कि दोनों की पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात हुई थी। दोनों होबार्ट के एक रेस्तरां में मिले थे। इसके बाद मलिक अक्सर उनके मैच देखने के लिए टेनिस एरिना में दिखे। फिर दोनों की मुलाकात का सिलसिला बढ़ा और लव स्टोरी की यह शुरुआत थी।

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: शिवम दुबे ने लगाई 414 स्थानों की लंबी छलांग, यशस्वी जायसवाल टॉप-10 में शामिल; देखे पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के शेड्यूल में होगा बदलाव? चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने ICC को क्यों लिखा पत्र

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 17, 2024 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें