Hooghly Violence: पश्चिमी बंगाल के हुगली में रविवार को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। शोभायात्रा जैसे ही रिशरा इलाके में पहुंची तो इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। कई वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले भी छोड़े। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए 3 अप्रैल रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
कानून तोड़ने वाले आग से खेल रहे – राज्यपाल
"गुडों और ठगों को कुचल दिया जाएगा…लोकतंत्र को डिरेल नहीं होने देंगे"
---विज्ञापन---◆ पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर राज्यपाल सी.वी आनंद बोस का बयान #WestBengal | West Bengal pic.twitter.com/fdIxiRju0B
— News24 (@news24tvchannel) April 3, 2023
---विज्ञापन---
इस बीच अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान सामने आया है, उन्होंने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुंडों और ठगों को लोहे के हाथ से कुचल दिया जाएगा। आनंद बोस ने कहा कि लोकतंत्र को पटरी से नहीं उतारा जा सकता। राज्य इस आगजनी और लूटपाट को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है, उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों को जल्द ही एहसास हो जाएगा कि वे आग से खेल रहे हैं जल्द से जल्द आरोपियों को खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
झड़प के बाद हुगली जिले में 3 अप्रैल रात 10 बजे तक के लिए राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी। हुगली के हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू की गई। इस बीच बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और तत्काल मदद का अनुरोध किया।
शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव में भाजपा के विधायक बिमान घोष घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा-आगजनी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस की मानें तो इस हिंसा में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हावड़ा में धारा 144 लागू
वहीं उधर हावड़ा में रामनवमी के दिन हुई हिंसक झड़प के बाद अब माहौल शांत है हालांकि कुछ इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 38 लोगों को अरेस्ट किया है। जबकि दो मामले दर्ज किए गए हैं। हावड़ा पुलिस कमिश्नर के अनुसार हालात अब सामान्य हैं और लोगों को इस मामले में परेशान होने की जरूरत नहीं है।