नई दिल्ली: देश आजादी की 75वीं सालगिरा मना रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज से शुरू हो रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शनिवार सुबह 8 बजे दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरंगा लहराया। आजादी के इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए देशवासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई है।
और पढ़िए –कोयंबटूर में गो फर्स्ट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या रही वजह
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू होने के तहत अपने आवास पर तिरंगा फहराया।#HarGharTiranga pic.twitter.com/O1ajOFWc0d
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2022
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकार ने 20 करोड़ तिरंगा फहराने का टारगेट रखा है। देश के अलग-अलग शहरों, गांव में कल से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले, शाह ने देशवासियों से आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान अपने घरों से तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में केवल तीन रंग नहीं होते हैं, बल्कि यह हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के हमारे सपनों का प्रतिबिंब है।
और पढ़िए –दिल्ली में तेजस्वी बोले- ‘हम टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं’, बिहार ने विपक्ष को दिखाई राह
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें