---विज्ञापन---

हरियाणा

Himani Narwal हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी सचिन ने सुनाई मर्डर के बाद 3 घंटे की कहानी?

Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल हत्याकांड में नई कहानी सामने आई है। आरोपी सचिन ने हत्या करने के 3 घंटे बाद हिमानी के शव को सूटकेस में डाला और बाहर लेकर गया, लेकिन इन 3 घंटों में उसने क्या-क्या किया? इस बारे में उसने पुलिस को बताया, जिसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 5, 2025 06:41
Himani Narwal Murder Case
Himani Narwal

Himani Narwal Murder Shocking Revelation: हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब एक और बड़ा और नया खुलासा हुआ है। हत्यारोपी झज्जर के गांव खैरपुर निवासी सचिन उर्फ ​​ढिल्लो ने पुलिस को क्या कुछ बताया? इस बारे में जानकारी सामने आई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी दिन शुक्रवार की रात को हिमानी नरवाल की हत्या करने के बाद 3 घंटे तक वह घर से बाहर रहा। इन 3 घंटों में उसने कई काम किए। वह रात करीब एक बजे हिमानी के शव वाला सूटकेस लेकर निकला और सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।

---विज्ञापन---

 

दिल्ली से गुरुगाम से नजफगढ़ गया, फिर दिल्ली आया

एक मार्च दिन शनिवार की सुबह भी सूटकेस देखने के लिए सांपला बस स्टैंड पर आया था और करीब आधा घंटा वहां रहा, लेकिन भीड़ और पुलिस को जुटते देखा तो वह फरार हो गया और बस पकड़कर दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली से गुरुग्राम गया और सुभाष चौक पर एक होटल कम गेस्ट हाउस में रुका।

2 मार्च की सुबह सचिन गुरुग्राम से अपनी बहन के घर गया, जो नजफगढ़ में रहती है, लेकिन बहन न फंस जाए, इसलिए वापस दिल्ली आ गया और मुंडका पहुंचा। यहां वह छिपा था और कहीं और जाने की सोच रहा था कि दिल्ली STF उसकी लोकेश तक पहुंच गई और उसे दबोचकर अपने साथ ले गई।

 

पैसों को लेकर दोनों के बीच 2 बार हुई लड़ाई

सचिन ने बताया कि 28 फरवरी को वह हिमानी के घर आया। यहां पैसों को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ। नाराज होकर वह चला गया और रोहतक में ही ठहरा। शाम 4 बजे फिर हिमानी के घर आया, लेकिन उनके बीच फिर लड़ाई हो गई। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और हिमानी ने उसने थप्पड़ मार दिया।

थप्पड़ लगने से उसे गुस्सा आ गया और उसने मोबाइल के चार्जर से उसका गला घोंट दिया। इस दौरान हिमानी से हाथापाई में उसे चोट लगी, जिसका खून रजाई पर लग गया। हत्या के बाद उसने शव को रजाई से कवर कर दिया और सारा सामान लेकर बाहर गया और अपनी दुकान पर करीब 3 घंटे बिताए।

 

रात 10 बजे निकला सूटकेस लेकर

सचिन ने बताया कि दुकान बंद करके वह स्कूटी पर वापस हिमानी के घर आया। यहां खून से सने रजाई के कवर को हटाया और उसे भी शव के साथ सूटकेस में डाल दिया। फिर बाहर जाकर ऑटो रिक्शा लेकर आया। सूटकेस उसमें रखकर वह दिल्ली बाईपास पहुंचा और सांपला की बस पकड़कर बस स्टैंड पहुंचा।

सचिन ने बताया कि यहां बस स्टैंड पर उसने मौका देखते हुए सूटकेस को झाड़ियों में रख दिया। किसी से लिफ्ट लेकर सांपला से बहादुरगढ़ आया और अपने घर पहुंचा। उसने हत्या करने से पहले चाकू की नोक पर चुन्नी से हिमानी के हाथ पैर बांध दिए थे, लेकिन CCTV कैमरे में वह सूटकेस लेकर जाता दिखा

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 05, 2025 06:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें