Himani Narwal Murder Shocking Revelation: हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब एक और बड़ा और नया खुलासा हुआ है। हत्यारोपी झज्जर के गांव खैरपुर निवासी सचिन उर्फ ढिल्लो ने पुलिस को क्या कुछ बताया? इस बारे में जानकारी सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी दिन शुक्रवार की रात को हिमानी नरवाल की हत्या करने के बाद 3 घंटे तक वह घर से बाहर रहा। इन 3 घंटों में उसने कई काम किए। वह रात करीब एक बजे हिमानी के शव वाला सूटकेस लेकर निकला और सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।
The #HaryanaPolice have arrested a key suspect in the murder of #Congress worker #HimaniNarwal, whose body was found stuffed inside a suitcase near the #Sampla bus stand on the Reportedly, around a year ago, they came in contact via social media and were having an affair.
---विज्ञापन---The… https://t.co/lt5wjMtXHI pic.twitter.com/o06YmLfEAk
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 3, 2025
दिल्ली से गुरुगाम से नजफगढ़ गया, फिर दिल्ली आया
एक मार्च दिन शनिवार की सुबह भी सूटकेस देखने के लिए सांपला बस स्टैंड पर आया था और करीब आधा घंटा वहां रहा, लेकिन भीड़ और पुलिस को जुटते देखा तो वह फरार हो गया और बस पकड़कर दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली से गुरुग्राम गया और सुभाष चौक पर एक होटल कम गेस्ट हाउस में रुका।
2 मार्च की सुबह सचिन गुरुग्राम से अपनी बहन के घर गया, जो नजफगढ़ में रहती है, लेकिन बहन न फंस जाए, इसलिए वापस दिल्ली आ गया और मुंडका पहुंचा। यहां वह छिपा था और कहीं और जाने की सोच रहा था कि दिल्ली STF उसकी लोकेश तक पहुंच गई और उसे दबोचकर अपने साथ ले गई।
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड: आरोपी सचिन ने गुनाह मान लिया है
◆ सचिन का दावा- हिमानी ने सचिन को घर बुलाया और सेक्स के समय वीडियो बना लिया
◆ आरोपी ने कहा उसके बाद हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी
◆ पैसे की डिमांड से तंग आकर आरोपी ने हत्या कर दी#HimaniNarwal |… pic.twitter.com/2per26QdqL
— News24 (@news24tvchannel) March 3, 2025
पैसों को लेकर दोनों के बीच 2 बार हुई लड़ाई
सचिन ने बताया कि 28 फरवरी को वह हिमानी के घर आया। यहां पैसों को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ। नाराज होकर वह चला गया और रोहतक में ही ठहरा। शाम 4 बजे फिर हिमानी के घर आया, लेकिन उनके बीच फिर लड़ाई हो गई। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और हिमानी ने उसने थप्पड़ मार दिया।
थप्पड़ लगने से उसे गुस्सा आ गया और उसने मोबाइल के चार्जर से उसका गला घोंट दिया। इस दौरान हिमानी से हाथापाई में उसे चोट लगी, जिसका खून रजाई पर लग गया। हत्या के बाद उसने शव को रजाई से कवर कर दिया और सारा सामान लेकर बाहर गया और अपनी दुकान पर करीब 3 घंटे बिताए।
सीसी कैमरे में हिमानी की लाश ले जाता दिखा क़ातिल सचिन #HimaniNarwal pic.twitter.com/oOtiWG2pAa
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 3, 2025
रात 10 बजे निकला सूटकेस लेकर
सचिन ने बताया कि दुकान बंद करके वह स्कूटी पर वापस हिमानी के घर आया। यहां खून से सने रजाई के कवर को हटाया और उसे भी शव के साथ सूटकेस में डाल दिया। फिर बाहर जाकर ऑटो रिक्शा लेकर आया। सूटकेस उसमें रखकर वह दिल्ली बाईपास पहुंचा और सांपला की बस पकड़कर बस स्टैंड पहुंचा।
सचिन ने बताया कि यहां बस स्टैंड पर उसने मौका देखते हुए सूटकेस को झाड़ियों में रख दिया। किसी से लिफ्ट लेकर सांपला से बहादुरगढ़ आया और अपने घर पहुंचा। उसने हत्या करने से पहले चाकू की नोक पर चुन्नी से हिमानी के हाथ पैर बांध दिए थे, लेकिन CCTV कैमरे में वह सूटकेस लेकर जाता दिखा