हिसार: हरियाणा के चार जिलों जींद, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिसार छावनी केंद्र में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लिया। 12 अगस्त को इस रैली का आयोजन किया गया था।
Haryana: Thousands queue up for 'Agnipath' recruitment rally
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Usw78xegH4#Haryana #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/AExFgDLLKk
— ANI Digital (@ani_digital) August 14, 2022
---विज्ञापन---
हिसार भर्ती केंद्र में क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी (जेडआरओ) मेजर जनरल रंजन महाजन के अनुसार अगस्त से दिसंबर 2022 तक 85 रैलियां आयोजित की जाएंगी। सैन्य पुलिस में महिलाओं को शामिल करने के लिए 11 रैलियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा लगभग 40 हजार अग्निशामकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
बता दें कि रविवार को रैली की भर्ती का तीसरा दिन था।इससे पहले केंद्र ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून को अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी। सरकार ने घोषणा की थी कि इस साल 46,000 अग्निशामकों की भर्ती की जाएगी।