ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दबोच दिया। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले को अंग्रेजों ने 5 विकेट से जीत लिया। टी20 वर्ल्ड कप का ये इंग्लैंड का दूसरा खिताब है। इससे पहले साल 2010 का इंग्लैंड ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। हार के बाद पाकिस्तान का घंमड टूट गया है। सारे पूर्व प्लेयर्स से लेकर देश के पीएम तक भीगी बिल्ली बने हुए हैं।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: आतिशबाजी के बीच जोस बटलर ने उठाई चमचमाती ट्रॉफी, खुशी से झूम उठी इंग्लैंड, देखें वीडियो
शरीफ की निकल गई बहादुरी
पाकिस्तान टीम की हार के बाद पूरे पाकिस्तानी में निराशा का माहौल है। जब भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा था तो पाक पीएम शहबाज ने ट्वीट कर लिखा था कि अब 170/0 और 152/0 के बीच फाइनल मुकाबला होगा। शहबाज का इशारा 2021 टी20 विश्व कप से था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। अब जब फाइनल मैच में इंग्लैंड ने धो दिया है तो टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं।
हार के बाद किया ट्विट
शरीफ ने ट्विट किया, टीम पाकिस्तान ने कड़ा और बहादुरी से मुकाबला किया। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन। लेकिन इंग्लैंड ने आज बेहतर खेला। हमें इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए हरे रंग में अपने लड़कों पर गर्व है। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की हार के बाद ट्विटर पर दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: मैं नागिन…नागिन…इंडियन फैंस का डांस, पाकिस्तानियों को जमकर चिढ़ाया, वीडियो वायरल
Team Pakistan 🇵🇰 fought back hard & brave. Great bowling performance. But England 🏴 played better today. We are proud of our boys in green for making it to the final match of this mega tournament. 👏
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 13, 2022
बटलर की टीम निकले बेहतर
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। मेलबर्न में पाकिस्तान का सपना टूट गया है। 1992 का इतिहास दोहराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन हो न सका। फाइनल में इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 138 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स कमाल की पारी खेली। अपनी पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह खिताब जीता और पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया। बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के फाइनल में 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By