---विज्ञापन---

धनतेरस पर जमकर बरसा धन! एक ही दिन में बिक गया 27,000,00,00,000 करोड़ का सोना-चांदी

Dhanteras 2023: धनतेरस पर देशभर में बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की जमकर खरीदारी की।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 11, 2023 10:53
Share :
Dhanteras 2023 Record Gold Sold In Country
Dhanteras 2023 Record Gold Sold In Country (pic Credit-Google)

Dhanteras 2023: धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा है। इस धनतेरस पर हुई रिकाॅर्ड खरीदारी से पिछले साल का रिकाॅर्ड भी टूट गया। धनतेरस पर देशभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। ऑल इंडिया ज्वैलर्स फेडरेशन के अनुसार धनतेरस पर पूरे देश में लगभग 27 हजार करोड़ रुपये का सोना लोगों ने खरीदा।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि धनतेरस पर सोने-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं का लगभग 30 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। इस दौरान लगभग 27 हजार करोड़ रुपये के तो केवल सोने के आभूषण बिके। वहीं लगभग 3 हजार रुपये के चांदी के आभूषण बिके। बता दें कि 2022 में धनतेरस पर सोने-चांदी का 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

---विज्ञापन---

400 टन चांदी की हुई बिक्री

गौरतलब है कि 2022 में 10 ग्राम सोने का दाम 52 हजार रुपये था। जबकि इस बार यह 62 हजार रुपये बिक रहा है। वहीं चांदी पिछली दीवाली पर 58 हजार रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकी थी जो कि इस वर्ष 72 हजार रुपये किलो पर बिकी है।

हुंडई ने बेची 10 हजार से अधिक कारें

हुंडई इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने धनतेरस पर लगभग 10 हजार 300 कारें बेची। जो पिछले साल के आंकड़े से दोगुने से भी अधिक है। रिलायंस डिजिटल जैसे ब्रांडों में अच्छी संख्या में ग्राहक आए। वहीं एलजी इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि बड़े स्क्रीन वाले टीवी की मांग अब तक सबसे ज्यादा बनी हुई है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा टीवी 55-इंच 65-इंच और 75 इंच की बिकी । फ्रिज और वॉशिंग मशीन की भी यही स्थिति रही जहां बिक्री पहले की तुलना में अधिक रही।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 11, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें