---विज्ञापन---

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांगी माफी, बोले-जुबान फिसल गई थी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर माफी मांग ली है। चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।” उन्होंने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 29, 2022 19:43
Share :
Mamata Banerjee injury, Mamata Banerjee, Adhir Ranjan Chowdhury, West Bengal news, congress, TMC

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर माफी मांग ली है। चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह सिर्फ एक गलती थी। अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा, तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा। वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं। मैं सजा पाने के लिए तैयार हूं, लेकिन सोनिया गांधी को इसमें घसीटा जा रहा है?”

---विज्ञापन---

गलती से किया था राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल

चौधरी ने गुरुवार को एएनआई से कहा, उन्होंने गलती से राष्ट्रपति मुर्मू के लिए “राष्ट्रपत्नी” शब्द का इस्तेमाल किया था और सत्ताधारी दल जानबूझकर तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा सांसदों ने लोकसभा सांसद अधीर चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ ‘राष्ट्रपति’ टिप्पणी पर कांग्रेस से माफी की मांग की।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 29, 2022 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें