---विज्ञापन---

Cheetah in India: चीतों की वापसी को लेकर पीएम मोदी ने कहा- लौट आया भारत का उत्साह

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में चीता की घर वापसी से देश में एक नया उत्साह लौट आया है। उन्होंने कहा कि आज भारत भी तेजी से विकासशील अर्थव्यवस्था है और अपनी पारिस्थितिकी को लगातार मजबूत कर रहा है। अभी पढ़ें – Bihar Politics: ‘झूठा है तेरा वादा… वादा तेरा […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 24, 2022 10:08
Share :
PM Modi

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में चीता की घर वापसी से देश में एक नया उत्साह लौट आया है। उन्होंने कहा कि आज भारत भी तेजी से विकासशील अर्थव्यवस्था है और अपनी पारिस्थितिकी को लगातार मजबूत कर रहा है।

अभी पढ़ें Bihar Politics: ‘झूठा है तेरा वादा… वादा तेरा वादा’, अमित शाह पर उपेंद्र कुशवाहा का निशाना

---विज्ञापन---

गुजरात के नर्मदा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में चीता की घर वापसी से एक नया उत्साह लौट आया है। उन्होंने बताया कि हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों में गिर शेर, बाघ, हाथी, एक सींग वाले गैंडे और तेंदुए की संख्या में वृद्धि हुई है।

मोदी ने कहा, “हमारे वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है और आर्द्रभूमि का क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। आज का नया भारत नई सोच और नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत भी तेजी से विकासशील अर्थव्यवस्था है और अपनी पारिस्थितिकी को लगातार मजबूत कर रहा है।”

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की बात करें तो भारत ने वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य रखा था। उन्होंने आगे कहा कि अब देश का फोकस ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन जॉब्स पर है। उन्होंने कहा कि इन सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हर राज्य के पर्यावरण मंत्रालय की भूमिका बहुत बड़ी है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा, “मैं सभी पर्यावरण मंत्रियों से आग्रह करूंगा कि वे राज्यों में जितना संभव हो एक परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दें।” पीएम मोदी ने कहा, “इससे ठोस कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के हमारे अभियान को भी मजबूती मिलेगी।”

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रोजेक्ट चीता पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, और पर्यावरण विकास और पारिस्थितिक पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय समुदाय के लिए आजीविका के अवसरों को भी बढ़ावा देगा।

अभी पढ़ें डॉ. एम श्रीनिवास होंगे दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर, रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल समाप्त

भारत में चीतों का ऐतिहासिक पुनरुत्पादन पिछले आठ वर्षों में स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के उपायों की एक लंबी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके परिणामस्वरूप पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

इससे पहले 17 सितंबर को पीएम मोदी ने कुनो नेशनल पार्क में दो रिलीज पॉइंट पर चीतों को छोड़ा था। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर चीता मित्र, चीता पुनर्वास प्रबंधन समूह और छात्रों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने इस “ऐतिहासिक अवसर” पर राष्ट्र को भी संबोधित किया।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 23, 2022 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें