---विज्ञापन---

Chandigarh University: मांगे मानने के बाद स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट खत्म, कैंपस किया गया बंद

मोहाली: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कल देर रात तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वीडियो लीक मामले में धरना दे रहे कॉलेज के स्टूटेंड्स का प्रदर्शन रात 1:30 बजे खत्म हुआ। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हॉस्टल की वह लड़की जिसने वीडियो बनाए और […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 19, 2022 12:30
Share :

मोहाली: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कल देर रात तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वीडियो लीक मामले में धरना दे रहे कॉलेज के स्टूटेंड्स का प्रदर्शन रात 1:30 बजे खत्म हुआ। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हॉस्टल की वह लड़की जिसने वीडियो बनाए और शिमला में रहने वाला उसका दोस्त शामिल हैं।

अभी पढ़ें Jammu-Kashmir: पाकिस्तान की नापाक साजिश! संदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

---विज्ञापन---

कैंपस में कक्षाएं छह दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं। लड़कियां कैंपस छोड़कर जा रही हैं। मन में डर लिए माता-पिता सुबह ही बेटियों को लेने पहुंच गए। विश्वविद्यालय ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में अब 10 सदस्यीय छात्रों की एक समिति को मामले में अपडेट दिया जाएगा, छात्रावास के वार्डन जहां घटना हुई को निलंबित कर दिया गया है और लड़कियों के छात्रावास की जांच की जाएगी।

इस मामले में आरोपी दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लड़की ने जिस युवक की तस्वीर दिखाई थी, उसे शिमला के ढली से पकड़ा गया। उसका नाम रंकज वर्मा है। वहीं दूसरे आरोपी सन्नी मेहता को रोहड़ू से अरेस्ट किया गया। इससे पहले पंजाब पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को गिरफ्तार किया था।

---विज्ञापन---

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को विश्वविद्यालय किले में बदल गया। रविवार की सुबह भी लुधियाना हाईवे पर प्रदर्शनों की सूचना मिली थी। यह मामला बढ़ता जा रहा है। बता दें कि 17 सितंबर को हॉस्टल की लड़कियों ने आरोप लगाया कि एक लड़की ने हमारे नहाते हुए वीडियो बनाए हैं और अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिए। छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया।

अभी पढ़ें Punjab: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना को सीएम मान ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश

छात्रों का ये भी आरोप है कि छात्राओं के सुसाइड अटेम्प्ट को भी दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जांच के आदेश दे दिए हैं।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Sep 19, 2022 09:18 AM
संबंधित खबरें