नई दिल्ली: इंडिया गेट स्थित सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के एक हिस्से का उद्घाटन जल्द होने वाला है। सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी इस हफ्ते 8 से 10 सितंबर के बीच इसका औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को इसकी कुछ तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं। तस्वीरों में यहां तैयार किया फव्वारा, लॉन बेहद आकर्षक लग रहा है।
Delhi | Visuals from the redeveloped Central Vista Avenue that will soon be ready for public use pic.twitter.com/M0hsAwhfz9
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 5, 2022
उद्घाटन होने के बाद यहां आम लोग जा सकेंगे। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका तेजी से काम चल रहा है और इसे इस साल के अंत तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। बता दें कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने फरवरी 2021 में सेंट्रल विस्टा पर काम शुरू किया था। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी द्वारा पुनर्विकसित एवेन्यू का उद्घाटन करने की संभावना है।
अभी पढ़ें – इसरो बनाएगा रिवर्सिबल रॉकेट, लॉन्चिंग की लागत में आएगी भारी कमी
Delhi's Central Vista Avenue wears an all-new look as it is set to open for the people pic.twitter.com/IXhhlK21G4
— ANI (@ANI) September 5, 2022
यह एवेन्यू राजपथ का 1.8 किमी लंबा हिस्सा है और इंडिया गेट तथा विजय चौक के बीच इसके किनारे लगे लॉन भी हैं।केंद्रीय आवास, शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने बीते मंगलवार को इस निर्माणस्थल का दौरा किया था। उन्होंने अधिकारियों संग काम की प्रगति की समीक्षा की थी। गौरतलब है कि परियोजना पर चार पैदल यात्री अंडरपास आठ एमेनिटी ब्लॉक, राजपथ की रिलेइंग, लॉन में रास्तों का निर्माण, नहरों में सुधार और उस पर 16 स्थायी पुलों का निर्माण होना है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें