---विज्ञापन---

Free Fire

खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, Free Fire MAX के नए रिडीम कोड हुए रिलीज, मुफ्त में मिलेंगे तगड़े इनाम

Free Rewards: Free Fire MAX में रिडीम कोड आपको मुफ्त में आयटम्स पाने का चांस देते हैं. नए रिडीम कोड भी रिलीज होते रहते हैं और इनकी मदद से बेहतरीन से बेहतरीन चीजें क्लेम कर सकते हैं. आज के कोड भी आ चुके हैं और इनका जल्द से जल्द उपयोग करना चाहिए. आइए इन कोड पर नजर डालते हैं और ये भी जानते हैं कि कैसे कोड उपयोग में लेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 20, 2025 15:21
Free Fire MAX New Redeem Codes
नए रिडीम कोड हुए रिलीज

New Redeem Codes (20 September 2025): Free Fire MAX में हर किसी को मुफ्त में इनाम पाना पसंद है. इन-गेम इवेंट आपको बड़ा मौका देते हैं. इसके अलावा रिडीम कोड को भी एक सही विकल्प माना जाता है. अभी खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. कुछ रिडीम कोड आए हैं, जो मुफ्त में तगड़े इनाम पाने का चांस देते हैं. आइए हम 20 सितंबर 2025 यानी आज के रिडीम कोड्स पर एक नजर डालते हैं और ये भी पता करते हैं कि इन कोड को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Free Fire MAX के 20 सितंबर 2025 के नए रिडीम कोड

आप नीचे उपलब्ध रिडीम कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं:

---विज्ञापन---
  • T9D1R3Q4EL1H5427
  • R0V1V8Y4YU5D4627
  • X5B0S7Q8FB8C2191
  • Y8A9K7A1LZ4H0391
  • A1Y3F6P7GM0F6064
  • Y3W4M5O8OD3H1509
  • G3R7E6F4OH1O8108
  • V7G8E9S7HZ7Z6311
  • V6L6N7X0VU1B6513
  • C0D2U2Z6TC6M9784
  • T3W5G4Q7IB1U6400
  • R3S3A1W0HC0K1834
  • Z7J6W8V7EG4G0980
  • C7C8Y2E7RF4Q9638
  • V3M1S3S9BT1N9985
  • I3V5H4M2VU4O5107
  • A4Q2Q1U4UQ9G2528
  • R4T8A8J1EI1D8244
  • F1M0P3G7LJ3H0365
  • K2U4F7R6RA1C2805
  • S8E6E0J5ZB5G3158
  • N9X2H2Z2NA2X5634

(नोट: रिडीम कोड ऑनलाइन अलग-अलग वेबसाइट पर आते हैं और News24 इनकी पुष्टि नहीं करता.)

ये भी पढ़ें:- BGMI और Free Fire MAX खेलने के लिए 15 हजार से कम कीमत में 3 शानदार फोन, गेमिंग का मजा होगा दोगुना

---विज्ञापन---

रिडीम कोड के उपयोग से पहले जान लीजिए ये बातें

  • सीमित समय और सीमित बार के लिए रिडीम कोड आते हैं. इनका उपयोग करने में देरी नहीं करना चाहिए, वरना एरर आएगा.
  • रिडीम कोड गेस्ट अकाउंट पर उपयोग नहीं कर पाएंगे. आपको गेस्ट अकाउंट को किसी सोशल मीडिया से जोड़ना होगा.
  • रिडीम कोड हमेशा ही 12-16 शब्दों-नंबर्स के तालमेल से तैयार होते हैं. आपको गिनकर ही कोड इस्तेमाल करना होगा.
  • रिडीम कोड सभी रीजन के अलग होते हैं और अन्य जगह के कोड का उपयोग करने पर एरर आता है.

Free Fire MAX के रिडीम कोड से किस तरह पाएं इनाम?

आप नीचे मौजूद स्टेप्स से रिडीम कोड उपयोग कर सकते हैं:

स्टेप 1: Garena ने रिवॉर्ड रिडिम्प्शन वेबसाइट तैयार की है, जो आपको गूगल पर आसानी से मिल जाएगी. आप नीचे उपलब्ध लिंक से भी उसपर जा सकते हैं.

वेबसाइट लिंक: https://reward.ff.garena.com/en

स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए गूगल, फेसबुक और X जैसे विकल्प आपको मिलेंगे. आप गेम में जो अकाउंट लॉगिन के लिए उपयोग करते हैं, यहां से भी उसी का यूज होगा.

Free Fire MAX, Redeem Code
रिडिम्प्शन वेबसाइट

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा, जहां रिडीम कोड डालकर सबमिट करना है. कुछ कोड सफल होंगे और कुछ में एरर आएगा.

स्टेप 4: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलकर इन-गेम मेल सेक्शन में जाना है. आपके सामने सभी मुफ्त इनाम आ जाएंगे, आपको उन्हें क्लेम करना है.

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX फैंस की खुलेगी किस्मत! मुफ्त में ऐसे कमा सकते हैं हजारों डायमंड का इनाम

First published on: Sep 20, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.