---विज्ञापन---

BGMI

Online Gaming Bill के चलते Dream11 समेत अन्य ऐप्स होंगे बैन, पर BGMI टूर्नामेंट खेलकर बन सकते हैं लखपति

Online Gaming Bill के चलते Dream11 समेत कई ऐप्स बैन हो जाएंगी। ऐसे में ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा देखने को मिला। खिलाड़ी BGMI के टूर्नामेंट्स खेल सकते हैं और लाखों के इनाम जीत सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 23, 2025 16:38
BGMI
BGMI टूर्नामेंट से जीत सकते हैं लाखों रूपये

BGMI Tournaments: Online Gaming Bill 2025 को भारत सरकार ने पास कर दिया है। अब ईस्पोर्ट्स को काफी महत्व दिया जाएगा और प्रतियोगिता से जुड़े गेम्स को करोड़ों का फायदा होगा। BGMI के इवेंट्स लगातार होते हैं और अब डेवलपर्स Krafton India द्वारा भी दो टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है। पिछले कुछ इवेंट्स की तरह इनकी इनामी राशि भी करोड़ों में हो सकती है।

Online Gaming Bill से गेमिंग जगत पर पड़ेगा बड़ा असर

ऑनलाइन गेमिंग बिल को दो हिस्सों में बांटा गया है। ईस्पोर्ट्स गेम्स जैसे BGMI, Free Fire MAX और Call of Duty को फायदा होगा, वहीं रियल मनी ऐप्स Dream 11, My 11 Circle जैसी ऐप्स बैन हो जाएंगी। इसी वजह से अब प्लेयर्स इन ऐप्स से गेमिंग पर शिफ्ट हो सकती है। BGMI समेत कई अलग-अलग गेम्स के टूर्नामेंट हो सकते हैं और इसमें खिलाड़ियों के पास करोड़ों की राशि जीतने का मौका होगा।

---विज्ञापन---

Krafton India कर रहा है दो टूर्नामेंट प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 के दूसरे सत्र में Krafton India कुछ BGMI टूर्नामेंट्स का आयोजन करने के बारे में विचार कर रहा है। अभी टूर्नामेंट का नाम और तारीख सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इनमें से एक टूर्नामेंट के विजेता को PUBG Mobile Global Championship 2025 में जगह मिलेगी। इस इवेंट का आयोजन थाईलैंड में नवंबर और दिसंबर में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा एक घेरलू टूर्नामेंट को लेकर भी बातें सामने आ रही हैं, जो BGIS और BMPS की तरह ही होगा। इनकी जानकारी जल्द ही रिलीज की जा सकती है।

---विज्ञापन---

कितनी हो सकती है इनामी राशि?

PUBG Mobile Global Championship 2025 में जगह बनाने के लिए होने वाले BGMI टूर्नामेंट पर सभी की नजर होगी। इसकी इनामी राशि अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह 1 से लेकर 2 करोड़ के बीच हो सकती है। दूसरी ओर, घरेलू टूर्नामेंट की इनामी राशि भी करोड़ों में हो सकती है। उदाहरण के लिए बताएं, तो 2025 के BGIS का कुल इनाम 3.2 करोड़ रूपये था, वहीं BMPS 2025 की इनामी राशि 4 करोड़ रूपये थी। ऐसे में आने वाले घरेलू टूर्नामेंट की इनामी राशि 1-3 करोड़ के बीच रह सकती है। विजेता टीम को भी लाखों की इनामी राशि मिलती है। BGMI में खिलाड़ियों को अपनी स्किल्स सुधारनी चाहिए और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना चाहिए। Soul और GodLike जैसी बड़ी टीमों के अलावा लोकल टीमों के लिए भी क्वालीफायर होते हैं। ऐसे में सभी को BGMI मौका देता है।

ये भी पढ़ें:- BGMI और Free Fire MAX को Online Gaming Bill से होगा फायदा या नुकसान? 5 चीजें जो बदलेंगी भारत में ईस्पोर्ट्स

First published on: Aug 23, 2025 04:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.