---विज्ञापन---

BGMI

BGMI खेलने वाले प्लेयर ने जीता बंपर ईनाम, तोहफे में मिली 19 लाख की लिमिटेड एडिशन कार

BGMI की एक खिलाड़ी ने खास इवेंट जीत लिया है। इसी वजह से अब उन्हें ईनाम के रूप में करीब 19 लाख की कार तोहफे के रूप में मिली है। यह BGMI की थीम पर बनी हुई कार है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 26, 2025 11:20
BGMI,
BGMI प्लेयर ने जीती कार (Image via Instagram/mahindraelectricsuvs)

Octane Girl Wins BGMI Car: BGMI को भारत में बहुत पसंद किया जाता है और इसके कई सारे शानदार खिलाड़ी हैं। हाल ही में BGMI का महिंद्रा ऑटोमोटिव के साथ कोलैबरेशन देखने को मिला था। गेम में यह इवेंट 60 दिनों तक चला और अब नतीजा सामने आ गया है। असल में महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक SUV को मार्केट में लेकर आई थी। इसी को BGMI इवेंट के ईनाम के तौर पर सामने रखा गया था। अब एक कंटेंट क्रिएटर ने कार जीत ली है।

Octane Girl ने जीती BGMI स्पेशल लिमिटेड एडिशन कार

Octane Girl के नाम से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मशहूर मिया जोसफ चिराकेकरन ने BGMI में हुए 60 दिनों के इवेंट को जीत लिया और महिंद्रा BE 6 अपने नाम कर ली। Octane Girl असल में ऑटोमोटिव कंटेंट क्रिएटर हैं और वो कार समेत मोटरसाइकल से जुड़ी वीडियो बनाती हैं। इसके अलावा वो BGMI भी खेलती हैं। 24 जुलाई 2025 को उन्हें BGMI लिमिटेड एडिशन महिंद्रा कार के रूप में बंपर ईनाम दिया गया। उन्हें केरल में स्थित महिंद्रा इरम मोटर्स पर यह कार गिफ्ट दी गई।

---विज्ञापन---

BGMI स्पेशल BE 6 में गेम की ब्रांडिंग है और डेवलपर Krafton का नाम भी लिखा हुआ है। इसके साथ ही साइड गेट पर BGMI का बैज बना हुआ और कार के अंदर मैट पर BGMI का प्रसिद्ध डायलॉग ‘विनर विनर चिकन डिनर’ लिखा हुआ है। दरअसल, गेम के अंदर BE 6 से जुड़े इवेंट में भारत के खिलाड़ियों ने मिशन पूरे किए और BE 6 कार के साथ गेमप्ले वीडियो पोस्ट किए। इसमें खिलाड़ियों को मिशन करने थे और हर टास्क पूरा करके वो ईनाम के करीब जाते जा रहे थे। आखिर में Octane Girl की जीत हुई।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraelectricsuvs)

Octane Girl को मिली कार की कीमत क्या है?

Octane Girl को BGMI स्पेशल महिंद्रा BE 6 कार मिली है। हालांकि, अगर साधारण वर्जन की बात की जाए, तो BE 6 की शुरुआत 18.90 लाख रूपये से होती है और इसका टॉप वैरिएंट 27.65 लाख एक्स शोरूम तक जाता है। देखा जाए तो मिया जोसफ चिराकेकरन के लिए यह किसी लॉटरी से कम नहीं है। वैसे भी वो कार और बाइक्स से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं।


ये भी पढ़ें:- Krafton ने BGMI के रिडीम कोड किए रिलीज, मिल रहे हैं मुफ्त ईनाम

First published on: Jul 26, 2025 11:19 AM

संबंधित खबरें