---विज्ञापन---

BGMI

1 करोड़ के BGMI टूर्नामेंट में ‘मालामाल’ होंगी टीमें! कब, कहां और कैसे LIVE देखें BMIC?

BGMI International Cup Details: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया इंटरनेशनल कप 2025 की शुरुआत 31 अक्टूबर से होने वाली है. एक करोड़ की इनामी राशि के लिए ये प्रतियोगिता होने वाली है. भारत ही नहीं, बल्कि साउथ कोरिया और जापान के खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. आइए सभी टीमों के नाम, शेड्यूल और स्ट्रीमिंग की जानकारी पर नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 28, 2025 15:07
BGMI International Cup Details
BGMI टूर्नामेंट में 'मालामाल' होंगी टीमें!

BGIS Teams, Schedule & Live Streaming Details: BGMI के लगातार ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट होते रहते हैं. 31 अक्टूबर से बैटलग्राउंड्स इंटरनेशनल कप 2025 की शुरुआत होने वाली है. 1 करोड़ की भारी इनामी राशि के लिए 16 टीमें आमने-सामने होंगी. भारत, जापान और साउथ कोरिया की टीम BMIC 2025 में हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी. तीन दिनों तक ये टूर्नामेंट चलने वाला है और यहां बवाल मचने की पूरी उम्मीद होगी. आइए जानते हैं कि BMIC में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसे कब लाइव देखा जा सकता है.

BGMI International Cup में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट

BMIC में कुल 16 टीमें हिस्सा लड़ रही हैं, जिसमें 8 भारत, 4 साउथ कोरिया और 4 जापान के स्क्वाड हैं. टॉप 2 टीमों को PUBG Mobile Global Championship टूर्नामेंट में जगह मिलेगी. नीचे BMIC में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट है:

---विज्ञापन---
  1. Orangutan (भारत)
  2. K9 Esports (भारत)
  3. Team Soul (भारत)
  4. True Rippers (भारत)
  5. Nebula Esports (भारत)
  6. Gods Reign (भारत)
  7. Mysterious 4 (भारत)
  8. Madkings (भारत)
  9. Dplus (साउथ कोरिया)
  10. NongShim RedForce (साउथ कोरिया)
  11. Jecheon Phalanx (साउथ कोरिया)
  12. DRX (साउथ कोरिया)
  13. Reject (जापान)
  14. REIGNITE (जापान)
  15. Making The Road (जापान)
  16. CAG Osaka (जापान)

कब, कहां और कैसे देखें BMIC लाइव?

BGMI International Cup 2025 तीन दिनों तक चलने वाला है. 31 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है और ये 2 नवंबर 2025 तक चलेगा. हर दिन कुल 6 मैच होंगे और टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली में स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में होगा. BMIC को Krafton India Esports के चैनल पर लाइव देखा जा सकता है और उनकी लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- BGMI 4.1 अपडेट का काउंटडाउन शुरू, रिलीज डेट हुई लीक! नए फीचर्स के साथ खेलने का मजा होगा दोगुना

---विज्ञापन---

1 करोड़ की इनामी राशि कैसे बांटी जाएगी?

BMIC की कुल इनामी राशि 1 करोड़ रूपये है और ये टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों में बांटी जाएगी. एक चीज तो तय है कि सभी टीमें मालामाल होंगी. विजेता को 30 लाख और उपविजेता को 15 लाख रूपये इनाम के तौर पर मिलने वाले हैं. नीचे जानकारी है कि किसे कितना पैसा मिलेगा:

स्थान इनामी राशि
विनर ₹30 लाख
उपविजेता ₹15 लाख
तीसरा स्थान₹10 लाख
चौथा स्थान₹7.5 लाख
पांचवां स्थान₹6.25 लाख
छठा स्थान₹4.5 लाख
7वां स्थान₹3.75 लाख
8वां स्थान₹3.75 लाख
9वां स्थान₹2.5 लाख
10वां स्थान₹2.5 लाख
11वां स्थान₹2 लाख
12वां स्थान₹2 लाख
13वां स्थान₹1.5 लाख
14वां स्थान₹1.5 लाख
15वां स्थान₹1.25 लाख
16वां स्थान₹1.25 लाख

ये भी पढ़ें:- BGMI में ये 3 बड़ी गलतियां पड़ेंगी भारी, कभी नहीं बन पाएंगे सफल ईस्पोर्ट्स प्लेयर! अभी कीजिए बदलाव

First published on: Oct 28, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.