BGMI Lakhs Accounts Banned: BGMI को भारत में लाखों लोगों द्वारा खेला और पसंद किया जाता है. इस गेम में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करके रैंक बढ़ाना और अपना मनोरंजन करना चाहता है. भारतीय प्लेयर्स को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी स्किल्स में सुधार करना होता है लेकिन ये काम आसान नहीं है. इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है लेकिन कई सारे लोग गलत तरीकों का उपयोग करते हैं. हालांकि, उनके खिलाफ BGMI सख्त कदम उठाता है और उन्हें गेम से बैन कर देता है. सितंबर महीने की रिपोर्ट अब सामने आई है, जहां लाखों अकाउंट बैन हो चुके हैं.
BGMI ने अचानक बैन कर दिए लाखों अकाउंट
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर महीने एक रिपोर्ट पोस्ट करता है. इसके द्वारा वो बताते हैं कि उन्होंने उस महीने में कितने अकाउंट बैन किए हैं. अब BGMI ने पोस्ट डालते हुए बताया कि सितंबर 2025 में उन्होंने 4,08,992 अकाउंट बैन कर दिए हैं. अलग-अलग रैंक के प्लेयर्स को गेम से हमेशा के लिए हटा दिया गया है. इसी बीच ये बात भी सामने आई है कि चीटिंग के बारे में बताने वाले 1912 कंटेंट को भी BGMI ने हटाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX फैंस की बल्ले-बल्ले, आ गया नया OB51 अपडेट, ये खास फीचर्स बढ़ाएंगे रोमांच
BGMI ने किन कारणों से लगाया बैन?
Krafton ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया कि किन कारणों से अकाउंट को बैन किया गया. आपको बता दें कि वॉल हैक उपयोग करने के कारण 12.8% खाते बंद कर दिए गए हैं. ऑटो एम हैक के चलते 14.1% अकाउंट को हटा दिया गया है. इसके अलावा स्पीड हैक या डैमेज से जुड़ी चीटिंग के चलते भी कई अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं. 73% अकाउंट गेम के डाटा में बदलाव या चीटिंग करने के कारण बैन किए गए हैं.
किस रैंक के कितने प्रतिशत प्लेयर हुए बैन?
BGMI में सभी प्लेयर्स की अपने प्रदर्शन के अनुसार रैंक होती है. Conqueror से लेकर ब्रॉन्ज तक रैंक है. नीचे जानकारी है कि किस रैंक के कितने अकाउंट बैन हुए हैं:
- ब्रॉन्ज: 16.6%
- सिल्वर: 7.9%
- गोल्ड: 13.8%
- प्लैटिनम: 14.2%
- डायमंड: 13.3%
- क्राउन: 8.3%
- ऐस: 25.4%
- Conqueror: 0.6%
ये भी पढ़ें:- BGMI 4.1 अपडेट का काउंटडाउन शुरू, रिलीज डेट हुई लीक! नए फीचर्स के साथ खेलने का मजा होगा दोगुना










