---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में ये 3 बड़ी गलतियां पड़ेंगी भारी, कभी नहीं बन पाएंगे सफल ईस्पोर्ट्स प्लेयर! अभी कीजिए बदलाव

Things Should Not Do Success Esports: BGMI को सबसे सफल ईस्पोर्ट्स मोबाइल गेम माना जाता है. इसके लगातार टूर्नामेंट देखने को मिलते हैं और कई सारे लोग इसमें सफलता हासिल करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, कई बार खिलाड़ी मामूली गलतियां करते हैं और इसी कारण वो ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में उतने सफल नहीं हो पाते हैं. अगर खेलने के तरीके में बदलाव किया जाए, तो फायदा हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 22, 2025 14:08
Things Should Not Do Success Esports
ये गलतियां नहीं बनने देगी BGMI ईस्पोर्ट्स प्लेयर

Mistakes Avoid Become Esports Player: BGMI में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करके ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनना चाहता है. Scout, Mortal समेत कई सारे बड़े यूट्यूबर ने ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट खेलकर अपने नाम को और बड़ा किया. कई सारे शानदार प्लेयर्स को ईस्पोर्ट्स की वजह से नाम बनाने का मौका मिला. BGMI पूरे भारत में खेला और पसंद किया जाता है. इसी वजह से लगातार लाखों-करोड़ों की इनामी राशि के साथ ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. कई सारे खिलाड़ी ईस्पोर्ट्स में सफलता हासिल करना चाहते हैं लेकिन अगर आप कुछ गलतियां कर रहे हैं, तो ईस्पोर्ट्स में सफलता हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.

1. अपनी एक स्क्वाड तैयार नहीं करना

कई सारे लोग ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनना चाहते हैं लेकिन उनके पास अपनी स्क्वाड नहीं है. ज्यादातर ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्क्वाड मोड में होते हैं और इसी वजह से आपको एक टीम के साथ उतरना होता है. अगर आप अकेले खेलते हैं या डुओ मैच में हिस्सा लेते हैं, तो ईस्पोर्ट्स में सफलता हासिल करना मुश्किल है. आपको अपनी स्क्वाड तैयार करनी होगी. इसी के साथ सभी प्लेयर्स को अपना-अपना रोल निभाना होगा. कोई एक IGL, तो कोई सपोर्टर रखना होगा. इसके अलावा आक्रमक और डिफेंसिव अंदाज से खेलने वाले प्लेयर्स की भी जरूरत आपको पड़ेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में लालच पड़ेगा भारी! डायमंड जनरेटर्स की सच्चाई का खुलासा, अकाउंट होगा हमेशा के लिए बैन?

2. सभी गन पर कंट्रोल नहीं जमाना

अगर आपको एक सफल ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनना है, तो फिर हर एक गन पर अपने हाथ सेट करने होंगे. कई सारे प्लेयर हैं, जो अपनी पसंदीदा गन का ही मैच में उपयोग करते हैं. ये अच्छी बात है लेकिन एक ईस्पोर्ट्स प्लेयर को हर स्थिति के लिए तैयार रहना होता है. मैचों के दौरान कभी भी फाइट हो सकती है और इस बैटल के दौरान अगर आपके पास फेवरेट गन नहीं रही, तो फिर नॉक होने के चांस बढ़ जाएंगे. इसी वजह से अभ्यास करते हुए हर एक गन पर अपने हाथ जमाने होंगे.

---विज्ञापन---

3. मैप में लैंडिंग और रोटेशन

BGMI ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनने के लिए मैप के बारे में हर एक चीज पता होनी जरुरी है. किस तरह से रोटेशन किया जा सकता है और कार किन जगह पर मिलेगी, ये चीजें अनुभव के साथ ही आती है. कई सारे लोग सिर्फ इरेंगल मैप ही खेलते हैं. आपको ये गलती नहीं करनी चाहिए. ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट अलग-अलग मैप पर होते हैं और इसी वजह से हर एक मैप में आपको समय देना चाहिए और लोकेशन याद रखनी चाहिए. इसके अलावा लैंडिंग सेफ रखने की कोशिश करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- BGMI में लगातार हो रहे ‘फिसड्डी’? ये 3 तरीके दिलाएंगे रैंक मैचों में सबसे ज्यादा जीत

First published on: Oct 22, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.