---विज्ञापन---

YouTube ने ईटिंग डिसऑर्डर पर तैयार कंटेंट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की

Google के स्वामित्व वाले YouTube ने हाल ही में बड़ी घोषणा करते हुए अपनी नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी है। यूट्यूब ने कहा है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी, रिकवरी और रिसोर्सिस के लिए जगह बनाने के लिए ईटिंग डिसऑर्डर-रिलेटिड कंटेंट की अपनी […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 19, 2023 16:27
Share :
YouTube, Google Youtube content policy, Google content policy

Google के स्वामित्व वाले YouTube ने हाल ही में बड़ी घोषणा करते हुए अपनी नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी है। यूट्यूब ने कहा है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी, रिकवरी और रिसोर्सिस के लिए जगह बनाने के लिए ईटिंग डिसऑर्डर-रिलेटिड कंटेंट की अपनी गाइडलाइन को अपडेट करेगा।

और पढ़िए – Vivo T2 5G की भारत में बिक्री शुरू, ऐसे सिर्फ 799 रुपये में खरीदने का मौका!

यूट्यूब ने एक ब्लॉगपोस्ट लिखते हुए बताया कि हम लंबे समय स ईटिंग डिस्ऑर्डर कंटेंट को लेकर पॉलिसी बनाने पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए, हम अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइन्स को भी अपडेट कर रहे हैं ताकि ईटिंग डिस्ऑर्डर के बारे में ऐसे कंटेंट को भी प्रतिबंधित किया जा सके जो गलत व्यवहार को दर्शाती है। नए नियमों के तहत यूजर्स को जोखिम लेने के लिए प्रेरित करने वाले कंटेंट को ब्लॉक करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

और पढ़िए – Lava Blaze 2: सिर्फ 549 में खरीदें 11GB रैम के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

यूट्यूब ने NEDA (नेशनल ईटिंग डिसऑर्डर एसोसिएशन) और अन्य संगठनों के साथ मिलकर अपनी नई नीतियों के विकास के हिस्से के रूप में अनुकरणीय व्यवहार, कंटेंट में इसकी संभावित अभिव्यक्तियों और कमजोर दर्शकों पर इसके प्रभाव की समझ को गहरा करने के लिए सहयोग किया है। इसके अलावा, उपयुक्त कंटेंट देखने को सुनिश्चित करने के लिए, कंपनी ने पुनप्र्राप्ति के संदर्भ में अव्यवस्थित खाने के व्यवहार पर चर्चा करने वाली कुछ सामग्रियों पर आयु प्रतिबंध लागू किया है क्योंकि वे सभी उम्र के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते हैं।

18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स के लिए ब्लॉक किया जाएगा कंटेंट

कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि ऐसे वीडियो 18 वर्ष से कम उम्र के दर्शकों के लिए ब्लॉक कर दिए जाएंगे। यदि आप साइन इन नहीं है तो भी इन वीडियोज को नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा यूट्यूब ने वीडियो के तहत ईटिंग डिसऑर्डर क्राइसिस रिसोर्स पैनल पेश किया है, जो वर्तमान में यूएस, यूके, भारत, कनाडा, जापान, कोरिया, मैक्सिको, फ्रांस और जर्मनी में ईटिंग डिसऑर्डर से संबंधित खोज परिणामों के शीर्ष पर उपलब्ध हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Apr 19, 2023 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें