---विज्ञापन---

Lava Blaze 2: सिर्फ 549 में खरीदें 11GB रैम के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

Lava Blaze 2 Price and Offers: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर्स के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। सभी अलग-अलग सेगमेंट में आते हैं। 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये की कीमत में आने वाले फोनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय ग्राहकों को बनाएं रखने के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 18, 2023 13:03
Share :
lava blaze 2 Price, Lava Blaze 2 5G, Lava Blaze 2 5G Price, Lava Blaze 2 5G Amazon, Lava, Blaze 2 5G

Lava Blaze 2 Price and Offers: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर्स के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। सभी अलग-अलग सेगमेंट में आते हैं। 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये की कीमत में आने वाले फोनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए इन सेगमेंट में काफी फोन पेश कर रहे हैं।

Mobile Phone under 10000 in India

ऐसे में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स कैसे पीछे रह सकती है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी का पूरा फोकस 15 हजार रुपये के अंदर आने वाले फोन पर है। हाल ही में कंपनी ने लावा ब्लेज 2 को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। आज यानी 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 Sale Begins in Amazon India

लावा ब्लेज 2 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इसका सिंगल वेरिएंट 6GB रैम (+5GB) और 12GB स्टोरेज लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है, जिसे ऑफर्स के जरिए सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन और लावा की आधिकारिक साइट पर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Lava Blaze 2 Bank Offers

बैंक ऑफर्स के तहत लावा ब्लेज 2 अमेजन पर ईएमआई ऑप्शन्स और कार्ड पेमेंट डिस्काउंट के साथ है। आप 405 रुपये की शुरुआती किस्त के साथ फोन को ले सकते हैं। इसके अलावा एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 250 रुपये तक 5% इंस्टेंट छूट शामिल है।

---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 Exchange Offers

लावा ब्लेज 2 पर सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए एक्सचेंज बोनस को अपना सकते हैं। अमेजन पर लावा ब्लेज 2 को 8,450 रुपये के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। इतने रुपये तक की छूट पाने के लिए चेंज किया जा रहा है पुराना फोन, लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन में होना जरूरी है। इसके बाद ही लावा ब्लेज 2 की कीमत सिर्फ 549 रुपये तक हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 18, 2023 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें