Tablets Launched in 2025: भले ही बीते कुछ समय में टैबलेट्स की डिमांड पहले जैसी न रही हो, लेकिन पढ़ाई और काम के लिए इनकी जरूरत आज भी बनी हुई है. ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो स्ट्रीमिंग, प्रेजेंटेशन और ऑफिस वर्क के लिए टैबलेट्स कई लोगों की पहली पसंद हैं. यही वजह है कि 2025 में भी बड़ी टेक कंपनियों ने एक से बढ़कर एक टैबलेट्स लॉन्च कीं. इस Year Ender में हम आपको उन टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी.
2025 में लॉन्च हुए 5 बेस्ट टैबलेट
Xiaomi Pad 7
अगर आप कम कीमत में एक अच्छी और भरोसेमंद टैबलेट ढूंढ रहे हैं, तो Xiaomi Pad 7 एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आई. जनवरी में लॉन्च हुई इस टैबलेट में 11.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले मिलता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा और LED फ्लैश मौजूद है. 8,850mAh बैटरी वाली इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये है.
OnePlus Pad 3
सितंबर में लॉन्च हुई OnePlus Pad 3 उन यूजर्स के लिए है, जो बड़ी स्क्रीन और फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं. इसमें 13.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. टैबलेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno 830 GPU के साथ जोड़ा गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे 13MP और सामने 8MP कैमरा मिलता है. 12,140mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाली इस टैब की कीमत 47,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Tab S11 और S11 Ultra
सैमसंग ने सितंबर में अपनी Galaxy Tab S11 सीरीज लॉन्च की, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं. Galaxy Tab S11 में 11 इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जबकि S11 Ultra में 14.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. बेस मॉडल में 8,400mAh और अल्ट्रा वेरिएंट में 11,600mAh की बैटरी दी गई है. दोनों टैबलेट्स MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और 12GB रैम के साथ आती हैं. इस सीरीज की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है.
iPad Pro 2025
अक्टूबर में Apple ने iPad Pro 2025 को अपनी नई M5 चिप के साथ लॉन्च किया. कंपनी के अनुसार, यह चिप पुराने M4 के मुकाबले करीब 3.5 गुना तेज AI परफॉर्मेंस देती है. नया iPad Pro 11 इंच और 13 इंच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसे सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें Ultra Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जो 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये रखी गई है.
OnePlus Pad Go 2
OnePlus Pad Go 2 इस साल दिसंबर में लॉन्च हुआ एक मिड-रेंज एंड्रॉयड टैबलेट है, जो बड़ी स्क्रीन और संतुलित फीचर्स के साथ आता है. इसमें 12.1 इंच का 2.8K डिस्प्ले दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर मिलता है. यह टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो OnePlus Pad Go 2 अभी 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: 7000mAh बैटरी से AI तक ये रहे साल के सबसे बड़े स्मार्टफोन ट्रेंड्स, बदलेगी आने वाले साल की तस्वीर










