Women Day Gifts: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस खास अवसर पर महिलाओं के योगदान और उनके प्रति सम्मान के साथ प्यार दिखाया जा सकता है। दुनियाभर में महिला दिवस को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अपनी लाइफ में मौजूद हर एक खास महिला को गिफ्ट दे सकते हैं।
आप चाहें तो महिला दिवस पर उन्हें टेक गिफ्ट्स (Women Day Gifts 2023) कर सकते हैं। बदलते समय के साथ महिलाओं की पसंद गैजेट्स की ओर बढ़ गई है। स्मार्टफोन, इयरफोन्स समेत अन्य गैजेट्स उनकी पसंदों में से एक है। आज हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2023) पर देने वाले 5 बेस्ट टेक गिफ्ट्स (Women Day Best 5 Tech Gifts) लाएं हैं। आइए जानते हैं।
1. Boat Xtend Smartwatch
यह बजट स्मार्टवॉच अब पहले से भी ज्यादा किफायती! आप इसे Amazon, Croma और Vijay Sales पर मात्र 2299 रुपये में हड़प सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह 7990 रुपये की एमआरपी पर आता है। इसमें 1.69 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और 50 से अधिक वॉच फेस हैं। यह हृदय गति, एसपीओ2 और नींद के पैटर्न को भी ट्रैक कर सकता है।
2. Jabra Elite 4 Active
आप Jabra 4 बिल्ट-इन माइक्रोफोन गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी प्रदान करता है, और इसे IP57 रेटिंग प्राप्त है। अगर आप Jabra Elite 7 Active से कम कीमत में कुछ चाहते हैं, तो Amazon पर सिर्फ 6999 रुपये में Elite 4 Active उपलब्ध है।
3. Lava Yuva 2 Pro
अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम का है तो आप लावा युवा 2 प्रो को गिफ्ट कर सकते हैं। प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ आने वाला ये फोन 7,999 रुपये में मिलता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम + 3 जीबी वर्चुअल रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर पर लावा युवा 2 प्रो खरीदने के लिए उपलब्ध है।
4. Google Pixel Buds A-Series
आप ऑडियो ऑप्शन में Google सहायक के साथ आने वाला पिक्सल बड्स ए सीरीज खरीद सकते हैं। ये भी गिफ्ट करने के लिए अच्छा विकल्प है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसमें 12 मिमी डायनेमिक ड्राइवर, ब्लूटूथ वर्जन 4 और IPX4 रेटिंग है।
5. Infinix Note 12i
इंफिनिक्स नोट 12आई को आप 10 हजार रुपये तक में ले सकते हैं। ये भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में 6.7 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। ये MediaTek Helio G85 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है, जो 33W टाइप-सी चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। यह मात्र 9999 रुपये में उपलब्ध है।