Woman Safety Gadgets: निर्भया कांड को आज 11 साल हो गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। हालांकि आज भी स्थिति में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। देश में महिलाओं की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है, हर दिन बलात्कार के मामले सामने आते रहते हैं। इसलिए, महिलाओं को सभी Self-Defense Techniques और Women सेफ्टी के लिए बनाए गए सभी स्मार्ट ऐप्स के बारे में जागरूक होने की जरूरत है। आज मार्केट में कई ऐसे Women सेफ्टी गैजेट मौजूद हैं जो न केवल आपको सभी जोखिम भरी स्थितियों से बचा सकते हैं बल्कि इन्हें आपके हैंडबैग में ले जाना भी आसान और सुरक्षित है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…
सेफलेट
सेफलेट एक Wearable Women सेफ्टी डिवाइस है जिसके किनारे पर दो बटन हैं जिसका यूज करके आप किसी को भी मैसेज भेजने या गार्डियन मेंबर से कांटेक्ट करने के लिए किया जा सकता है। ये डिवाइस ऑडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए यूजर्स के फोन के साथ भी सिंक हो जाता है। जोखिम भरी स्थिति में, अलर्ट प्राप्त करने वाला संबंधित सदस्य तुरंत ऐप के अंदर से इमरजेंसी नंबर 911 डायल कर सकता है।
वीडियो से भी जानें 3 Secret Self-Defense Gadgets
सोनाटा ACT
सोनाटा वॉच एसीटी भी Women सेफ्टी के लिए एक बेस्ट डिवाइस है जिसे आप एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। ब्लूटूथ का यूज करके, घड़ी गार्डियन मेंबर के नेटवर्क पर इमरजेंसी अलर्ट भेजने के लिए फोन के साथ काम करेगी।
शॉक इफेक्ट के साथ टॉर्च
शॉक इफ़ेक्ट वाली रिचार्जेबल सेफ्टी टॉर्च Women सेफ्टी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। ये शॉक देने वाली एलईडी टॉर्च किसी भी व्यक्ति को बुरी तरह से हिला कर रख सकती है। ऐसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट केरी करना भी काफी आसान है।
वीडियो से भी जानें 5 Safety Gadgets for Women
सेफ्टी रॉड
हर महिला के पास अपने डिफेन्स के लिए एक सेफ्टी रॉड जरूर होनी चाहिए। खास बात यह है कि ये साइज में काफी छोटी होती हैं। आप इसे एक बटन दबा कर एक बड़ी रॉड में बदल सकते हैं।