Whatsapp New Faetures: मोबाइल में व्हाट्सएप पर कोई तस्वीर, वीडियो या GIF फॉरवर्ड करते हुए अब हम उसकी डिटेल या अपना कोई मैसेज उसके साथ ही लिख सकेंगे। यह सुविधा एंड्रॉइड पर उपलब्ध होगी। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp ने यह नई सुविधा शुरू की है।
हम किसी मैसेज को टाइप नहीं कर सकते
अभी तक फॉरवर्ड मैसेज के साथ हम किसी मैसेज को टाइप नहीं कर सकते। मैसेज फॉरवर्ड करने के बाद नई विंडो में ही कोई संदेश अटैच या लिखा जा सकता है। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। इस समय यह सुविधा कुछ बीटा परीक्षकों के लिए ही उपलब्ध है।
सही मैसेज भेज सकेंगे
wabetainfo के मुताबिक इस नए फीचर से हम किसी फोटो या वीडिया के फॉरवर्ड करते हुए उसके साथ ही उसका विवरण लिख सकेंगे। यह सुविधा हमारे तब ज्यादा काम आएगी जब फॉरवर्ड मैसेज के साथ मौजूद कैप्शन संदेश का सही वर्णन नहीं कर रही होती। इसके अलावा अगर हम किसी तस्वीर या वीडियो के साथ कोई अतिरिक्त जानकारी जोड़ना चाहते हैं तो यह फीचर मददगार होगा।
यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने में समस्या आ सकती है
जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर की मदद से मौजूदा कैप्शन को हटाया जा सकता है, नया कैप्शन लिखा जा सकता है या पुराने कैप्शन को एडिट भी किया जा सकता है। इससे मैसेज भेजने वाले को अपने विचार, राय या भावनाओं को स्पष्ट रूप से साझा करने में मदद मिलेगी। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार फिलहाल इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने और वीडियो डाउनलोड करने में समस्या आ सकती है।