---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब कोई नहीं चुरा पाएगा आपका नाम, WhatsApp ला रहा ये शानदार फीचर, स्पैम मैसेज भी होंगे कम

WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें यूजर्स अपना पसंदीदा यूजरनेम रिजर्व कर सकेंगे. यह सुविधा अनचाहे मैसेज को कम करेगी और प्राइवेसी को मजबूत बनाएगी. जानें इस फीचर के नियम और लॉन्च टाइमलाइन.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 4, 2025 16:38
WhatsApp ला रहा है नया फीचर.
WhatsApp ला रहा है नया फीचर. (Photo-CEO)

WhatsApp Username Feature: WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लाने के लिए जाना जाता है. अब कंपनी एक ऐसी सुविधा पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपना यूजरनेम रिजर्व (Reserve) कर पाएंगे. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को अनचाहे मैसेज से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

रिजर्व यूजरनेम का ऑप्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.28.12 में देखा गया है. हालांकि यह अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे ऐप में शामिल किया जाएगा. यह ऑप्शन Profile सेक्शन में मिलेगा, जहां से यूजर्स अपने मनपसंद यूजरनेम को रिजर्व कर सकेंगे.

---विज्ञापन---

क्यों जरूरी है यह फीचर?

यूजरनेम रिजर्व करने का मतलब है कि यूजर्स पहले से अपना पसंदीदा नाम लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने से यह डर नहीं रहेगा कि फीचर सभी के लिए लॉन्च होने तक कोई दूसरा उस नाम को ले ले. इससे लॉन्च प्रक्रिया और भी निष्पक्ष हो जाएगी.

---विज्ञापन---

मिलेगा प्राइवेसी का फायदा

WhatsApp के इस फीचर में एक और खासियत होगी- यूजरनेम की (username key). इसकी मदद से सिर्फ वही लोग आपसे चैट कर पाएंगे, जिनके पास आपका यूजरनेम और की दोनों होंगे. इसका सीधा फायदा यह होगा कि अनचाहे और स्पैम मैसेज काफी हद तक कम हो जाएंगे.

क्या होंगी शर्तें?

रिपोर्ट के अनुसार, यूजरनेम सेट करते समय कुछ नियम भी होंगे. उदाहरण के लिए-

  • यूजरनेम की शुरुआत www से नहीं हो सकेगी, ताकि कोई भी वेबसाइट बनकर लोगों को धोखा न दे.
  • इसमें कम से कम एक अक्षर होना जरूरी होगा.
  • नंबर (0–9), डॉट (.) और अंडरस्कोर (_) जैसे कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कब होगा लॉन्च?

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसे धीरे-धीरे टेस्टिंग के लिए ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद ही यह सभी के लिए रोल आउट होगा.

ये भी पढ़ें- बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म! इस लॉन्ग टर्म प्लान में मिलेगा 1.5GB डेटा डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग

First published on: Oct 04, 2025 04:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.