WhatsApp Perplexity AI Update: अगर आप वॉट्सऐप पर चैट करना पसंद करते हैं, तो अब आपके लिए एक नया तोहफा आ गया है। Perplexity AI ने अपने वॉट्सऐप बॉट में गूगल के नए Gemini 2.5 Flash Image Model-Nano Banana को इंटीग्रेट कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आप सीधे वॉट्सऐप पर ही फोटो एडिट और इमेज क्रिएट कर पाएंगे, वो भी सिर्फ एक सिंपल मैसेज से।
क्या है यह नया अपडेट?
Perplexity AI के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने लिंक्डइन पर इस अपडेट की जानकारी दी। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब वॉट्सऐप चैट में आसान भाषा में प्रॉम्प्ट लिखकर फोटो एडिट कर सकते हैं या नई इमेज बना सकते हैं। आउटपुट की क्वॉलिटी आपके प्रॉम्प्ट पर निर्भर करेगी यानी जितना क्लियर और डिटेल्ड प्रॉम्प्ट होगा, उतना शानदार रिजल्ट मिलेगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
नैनो बनाना का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको अलग से गूगल AI Studio या Gemini पर जाने की ज़रूरत नहीं है। बस वॉट्सऐप पर +1 (833) 436-3285 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद आप Perplexity AI बॉट से जुड़ जाएंगे। यहां आप कोई भी फोटो भेजकर अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं और बॉट उसी के अनुसार तस्वीर बना देगा।
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर छाया विंटेज AI, Nano Banana ट्रेंड, यहां मिलेंगे इसे बनाने के सारे Prompt
क्या-क्या कर पाएंगे यूजर्स?
यह मॉडल आपकी क्रिएटिविटी को नई उड़ान देगा। चाहे आप साड़ी ट्रेंड वाली फोटो बनाना चाहें या 4K रेट्रो पोर्ट्रेट, यह मॉडल वैसी ही हाई-क्वॉलिटी इमेज तैयार करेगा जैसी आप गूगल की ऑफिशियल ऐप्स पर बनाते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब यह सब कुछ सीधे वॉट्सऐप पर संभव होगा।
फ्री होगा या पेड?
अब सवाल ये है कि क्या यह सर्विस फ्री होगी या इसके लिए पैसे देने होंगे। Perplexity ने अभी साफ नहीं किया है कि वॉट्सऐप पर नैनो बनाना का इस्तेमाल मुफ्त होगा या पेड। अभी तक गूगल इस इंजन को लिमिटेड फ्री यूसेज देता है, जबकि पेड यूजर्स को ज्यादा फीचर्स और एक्सेस मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि वॉट्सऐप बॉट पर भी ऐसा ही मॉडल अपनाया जाएगा।
कब लॉन्च हुआ था नैनो बनाना?
आपको बता दें कि नैनो बनाना को गूगल ने 26 अगस्त 2025 को लॉन्च किया था। तभी से यह डेवलपर्स और क्रिएटर्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। यह इंजन फिलहाल गूगल के Gemini API, Google AI Studio और एंटरप्राइज लेवल के लिए Vertex AI के जरिए उपलब्ध है। अब वॉट्सऐप पर इसकी एंट्री के बाद इसका यूज और भी आसान हो जाएगा।
सीधे शब्दों में कहें तो, अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग और इमेज क्रिएशन बहुत आसान हो गया है। अगर आप भी नई-नई तस्वीरें बनाने या एडिट करने का शौक रखते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- अब WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका