---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना करें कॉल, जानें किन यूजर्स को मिल रहा नया फीचर

WhatsApp iOS में नया Unified Call Hub फीचर रोलआउट हुआ है. आइए जानते हैं किसे मिलेगा ये फीचर और क्या होंगे इसके फायदे.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 2, 2025 14:57
WhatsApp में आया नया Unified Call Hub.
WhatsApp में आया नया Unified Call Hub. (Photo-Unsplash)

WhatsApp Unified Call Hub: WhatsApp यूजर्स लंबे समय से कुछ खास कॉलिंग फीचर्स का इंतजार कर रहे थे. अब Unified Call Hub फीचर के आने से कॉल करना बहुत आसान हो गया है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है.

WhatsApp for iOS में नया अपडेट

लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.27.73 वर्जन में यह नया फीचर शामिल है. WABetaInfo वेबसाइट के मुताबिक, इसके जरिए यूजर्स आसानी से नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे, और किसी का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.

---विज्ञापन---

स्क्रीनशॉट में दिखा नया डायलर

लंबे समय से संकेत मिल रहे थे कि WhatsApp में नया डायलर शामिल किया जाएगा. सामने आए स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि कॉलिंग अब और सुविधाजनक होगी. यूजर्स को कॉल लिस्ट, कॉल शेड्यूल करने का विकल्प और फेवरेट्स में मार्क करने का ऑप्शन मिलेगा.

नया फीचर ऐप में कैसे काम करेगा

कॉल टैब में पहले जैसी कॉल हिस्ट्री देखने के अलावा अब शेड्यूल किए गए कॉल्स भी दिखाई देंगे. नया डायलर फोन के डायलर की तरह काम करेगा, यानी नंबर डायल करने के बाद सीधे कॉल का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा फेवरेट टैब में आप उन लोगों को जोड़ सकते हैं जिन्हें आप अक्सर कॉल करते हैं.

फिलहाल केवल चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा फीचर

अभी यह नया फीचर केवल चुनिंदा iOS यूजर्स को ही मिल रहा है. बाकी यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इतना तय है कि एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- क्या WhatsApp से बेहतर है ये नया इंडियन ऐप? दे रहा इन फीचर्स का सपोर्ट, यहां देखें कंपेरिजन

First published on: Oct 02, 2025 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.