---विज्ञापन---

गैजेट्स

Instagram की तरह है WhatsApp पर आया ये फीचर, जानें क्या है खास

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रहा है। ये बिल्कुल Instagram की तरह है। जानें फीचर के फायदे और ये कैसे करेगा काम।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 2, 2025 15:11
WHATSAPP
Credit: News 24 Graphic

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो Instagram के Close Friends जैसा होगा। इसके जरिए आप अपने स्टेटस अपडेट सिर्फ अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। यानी अब हर स्टेटस सभी कॉन्टैक्ट्स को दिखाना ज़रूरी नहीं होगा।

कैसे काम करेगा नया फीचर

अभी तक WhatsApp स्टेटस तीन तरीकों से शेयर किए जा सकते हैं सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ, कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को छोड़कर, या फिर मैन्युअल रूप से चुने हुए लोगों के साथ। लेकिन आने वाला यह नया फीचर इस प्रोसेस को और आसान बना देगा। इसमें यूज़र को क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट बनाने का विकल्प मिलेगा। एक बार यह लिस्ट बना लेने के बाद, स्टेटस शेयर करते समय आप सीधे पूरी लिस्ट को चुन सकेंगे।

---विज्ञापन---

अलग कलर की रिंग से होगी पहचान

Instagram की तरह ही WhatsApp भी क्लोज़ फ्रेंड्स वाले स्टेटस को अलग रंग की रिंग से हाइलाइट करेगा। इससे जिसे भी यह स्टेटस दिखेगा, वह तुरंत समझ जाएगा कि यह अपडेट केवल खास लोगों के लिए है। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जो अपनी पर्सनल बातें या खास पलों को लिमिटेड लोगों तक ही रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने लॉन्च की भारत की पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप, ISRO की सेमीकंडक्टर लैब ने की तैयार

---विज्ञापन---

प्राइवेसी रहेगी बरकरार

सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप किसी को क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में जोड़ेंगे या हटाएंगे, तो सामने वाले को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी। इससे प्राइवेसी भी बनी रहेगी और किसी तरह की असहज स्थिति भी पैदा नहीं होगी।

पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे स्टेटस

करीबी दोस्तों के साथ शेयर किए गए ये स्टेटस भी WhatsApp की तरह 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। साथ ही, इन पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सुरक्षा कवच रहेगा। इसका मतलब है कि आपके अपडेट सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जिन्हें आपने चुना है, न WhatsApp और न ही Meta इसकी सामग्री तक पहुंच पाएंगे।

ये भी पढ़ें-खतरे में 250 करोड़ Gmail अकाउंट! गूगल ने जारी की चेतावनी-जल्दी बदलें पासवर्ड

First published on: Sep 02, 2025 03:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.