---विज्ञापन---

WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर, अब AI Stickers से मजेदार होगा चैटिंग एक्सपीरियंस; देखें कैसे करें यूज

AI Stickers: मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप पर कई नए AI फीचर्स की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य यूजर्स के ऑनलाइन कनेक्शन को बढ़ाना और उन्हें और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना था। इसके लिए कंपनी ने कुछ AI टूल्स को पेश किया था। उन्ही में से AI Stickers हैं जिन्हें अब कंपनी ने सभी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 10:30
Share :
AI Stickers

AI Stickers: मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप पर कई नए AI फीचर्स की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य यूजर्स के ऑनलाइन कनेक्शन को बढ़ाना और उन्हें और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना था। इसके लिए कंपनी ने कुछ AI टूल्स को पेश किया था। उन्ही में से AI Stickers हैं जिन्हें अब कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। एआई-बेस्ड ये फीचर अब सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।

मिलेंगे हाई क्वालिटी स्टिकर

वहीं इसे रोल आउट करते हुए मेटा ने कहा कि एआई स्टिकर फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप पर चैट एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। मेटा के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, “लामा 2 की टेक्नोलॉजी और इमेज क्रिएशन के जरिए ये AI टूल आपके टेक्स्ट को हाई क्वालिटी वाले स्टिकर में बदल देता है।

यह भी पढ़ेंः सबसे पहले इन फोन्स में मिल सकता है Google का AI असिस्टेंट

स्टिकर ट्रे में होंगे शो

अब तक यह फीचर बीटा टेस्टिंग में था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसे ऑफिशियल तोर पर व्हाट्सएप के लिए जारी कर दिया है। ये स्टिकर एआई टेक्नोलॉजी का यूज करके बनाए गए हैं, जो यूजर्स के टाइपिंग पर बेस्ड स्टिकर तैयार करता है। एक बार सेंड करने के बाद, ये AI स्टिकर आपको स्टिकर ट्रे में दिखाई देंगे और किसी भी समय आप इन्हें अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप पर AI स्ट्राइकर कैसे बनाएं?

  • AI स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप पर एक चैट ओपन करें।
  • “More” आइकन पर टैप करें।
  • “क्रिएट” ऑप्शन चुनें।
  • आप जिस स्टिकर को बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल दर्ज करें।
  • आप एक बार में चार स्टिकर जेनरेट कर सकते हैं।
  • अब डिटेल्स एडिट करें और यदि आवश्यक हो तो फिर से क्रिएट कर सकते हैं।
  • किसी स्टिकर को भेजने के लिए उस पर टैप करें।

First published on: Oct 13, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें