---विज्ञापन---

सबसे पहले इन फोन्स में मिल सकता है Google का AI असिस्टेंट

Google AI Assistant: गूगल ने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में मेड बाय गूगल इवेंट में कई घोषणाओं के साथ-साथ Pixel 8 सीरीज का अनावरण किया। इवेंट के दौरान, Google ने अपने AI चैटबॉट बार्ड द्वारा संचालित बिल्कुल नए Google असिस्टेंट की भी घोषणा की है। ब्रांड ने दावा किया है कि इस नए असिस्टेंट की कार्यक्षमता […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 12, 2023 19:35
Share :
Google AI Assistant

Google AI Assistant: गूगल ने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में मेड बाय गूगल इवेंट में कई घोषणाओं के साथ-साथ Pixel 8 सीरीज का अनावरण किया। इवेंट के दौरान, Google ने अपने AI चैटबॉट बार्ड द्वारा संचालित बिल्कुल नए Google असिस्टेंट की भी घोषणा की है। ब्रांड ने दावा किया है कि इस नए असिस्टेंट की कार्यक्षमता अधिक होगी और यह ट्रिप की प्लान बनाने और संदेश भेजने सहित कई कार्यों में आपकी मदद कर सकता है।

सबसे पहले Pixel 8 और Galaxy S24 सीरीज में उपलब्ध होगा Google  AI Assistant

---विज्ञापन---

9to5 google की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नया AI असिस्टेंट सबसे पहले Pixel 8, Pixel 8 Pro और अपकमिंग Samsung Galaxy S24 सीरीज में उपलब्ध हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भविष्यवाणी नवीनतम Google ऐप बीटा के संस्करण 14.41 के अनुसार की गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुराने मॉडल Pixel 6 और नए गैलेक्सी S23 सीरीज में भी गूगल का नया AI असिस्टेंट मिल सकता है।

पिछले हफ्ते नए AI असिस्टेंट का अनावरण करते हुए, Google ने कहा कि यह आने वाले महीनों में कुछ चुनिंदा डिवाइसों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कहा था कि बार्ड-संचालित असिस्टेंट एक “ऑप्ट-इन एक्सपीरिएंस” होगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Google का नया असिस्टेंट सर्च जेनरेटर एक्सपीरियंस (SGE) के समान Google Labs का हिस्सा हो सकता है।

---विज्ञापन---

पिछले महीने, Google ने बार्ड के लिए कुछ नए फीचर्स की भी घोषणा की थी। इसमें जिसमें एडेप्टेड रिस्पॉन्स, बार्ड एक्सटेंशन और एक एडवांस Google It बटन शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः OnePlus FREE में दे रहा है Accessories, इन स्मार्टफोन्स को खरीदने का भी तगड़ा मौका

Google Pixel 8 Price In India

गूगल ने हाल ही में पिक्सल 8 सीरीज को पेश किया है। Pixel 8 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 75,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है। वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपये है, जो 12GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 12, 2023 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें