---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp GhostPairing Scam: एक क्लिक में हैक हो सकती है आपकी पूरी चैट, बिना OTP-पासवर्ड, ऐसे रहें सेफ

WhatsApp पर GhostPairing नाम का नया स्कैम सामने आया है, जिसमें एक लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स चुपचाप अपना डिवाइस आपके अकाउंट से लिंक कर लेते हैं. इस स्कैम में न OTP की जरूरत होती है और न ही पासवर्ड की.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 20, 2025 13:05
Whatsapp
सावधान! WhatsApp पर आया नया स्कैम. (Photo-Freepik)

New Scam On WhatsApp: WhatsApp यूज करने वालों के लिए एक नया और बेहद खतरनाक साइबर स्कैम सामने आया है. इस बार ठग न तो OTP मांग रहे हैं और न ही पासवर्ड, फिर भी आपकी पूरी प्राइवेट चैट तक पहुंच बना सकते हैं. इस नए तरीके का नाम GhostPairing Scam है, जो खासतौर पर उन यूजर्स को निशाना बना रहा है, जो WhatsApp को एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल करते हैं. एक छोटी सी गलती आपकी निजी बातचीत को हैकर्स के सामने खोल सकती है.

WhatsApp GhostPairing स्कैम क्या है?

---विज्ञापन---

GhostPairing स्कैम में साइबर ठग यूजर्स को एक लिंक वाला मैसेज भेजते हैं. यह मैसेज आमतौर पर काफी साधारण और भरोसेमंद लगता है. कई बार इसमें फेसबुक फोटो या छोटा सा टेक्स्ट लिखा होता है, जैसे- देखो, मुझे आपकी फोटो मिली है. इस मैसेज के नीचे एक लिंक दिया होता है, जिस पर क्लिक करने के लिए यूजर को उकसाया जाता है.

लिंक पर क्लिक करते ही क्या होता है?

---विज्ञापन---

जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, हैकर्स बिना बताए अपना डिवाइस यूजर के WhatsApp अकाउंट से पेयर कर लेते हैं. इसके बाद स्कैमर्स रियल टाइम में आपकी पूरी चैट पढ़ सकते हैं. सबसे खतरनाक बात यह है कि इस पेयरिंग की कोई नोटिफिकेशन या चेतावनी यूजर को नहीं मिलती, जिससे उसे लंबे समय तक पता ही नहीं चलता कि उसकी चैट पर कोई नजर रख रहा है.

ये भी पढ़ें- Google पर कभी सर्च न करें ये 5 चीजें, वरना हो सकती है जेल

क्यों है यह स्कैम ज्यादा खतरनाक?

इस स्कैम में हैकर्स को न तो OTP की जरूरत होती है और न ही पासवर्ड की. यानी जो सुरक्षा फीचर्स आमतौर पर हमें सुरक्षित महसूस कराते हैं, वे यहां काम नहीं आते. सिक्योरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक, इस तरह का पहला मामला चेक रिपब्लिक में सामने आया था, लेकिन अब भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसका खतरा बढ़ गया है.

इस तरह के साइबर अटैक से कैसे बचें?

अगर आप WhatsApp GhostPairing जैसे स्कैम से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

  • अनजान नंबर या व्यक्ति से आए किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें.
  • किसी मैसेज या अटैचमेंट को खोलने से पहले भेजने वाले की पहचान जरूर जांच लें.
  • अपने WhatsApp अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन हमेशा ऑन रखें.
  • WhatsApp और अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर समय-समय पर अपडेट करते रहें और पुराने वर्जन का इस्तेमाल न करें.
  • WhatsApp की सेटिंग में जाकर नियमित रूप से ‘Linked Devices’ सेक्शन चेक करते रहें, ताकि कोई अनजान डिवाइस जुड़ा हो तो तुरंत उसे हटा सकें.

अगर आप सतर्क रहते हैं और अनजान लिंक से दूरी बनाकर रखते हैं, तो इस खतरनाक स्कैम से खुद को बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Google लाया नया डिजिटल कार्ड, UPI से अब क्रेडिट पर भी पेमेंट, हमेशा रहेगा फ्री, जानें कैसे मिलेगा

First published on: Dec 20, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.