---विज्ञापन---

WhatsApp के इस प्राइवेसी फीचर को भूल कर भी नहीं करें ऑन, फंस सकते हैं बड़ी परेशानी में

WhatsApp पर चैट करते समय मैसेज को सिक्योर बनाने के लिए एक फीचर को लॉन्च किया गया था। यूजर्स इसका इस्तेमाल भी बहुत ही तेजी से कर रहे हैं। इसके फायदे के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कोई नुकसान के ऊपर ध्यान नहीं देता है। क्या आप भी वॉट्सऐप में किसी नए फीचर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2023 14:36
Share :
How to use Whatsapp Disappearing Messages Feature,how to recover disappearing messages on whatsapp,does disappearing messages delete for everyone on whatsapp,Whatsapp disappearing messages feature iphone,Whatsapp disappearing messages feature android,why would someone turn on disappearing messages on whatsapp,can someone see when you turn on disappearing messages on whatsapp, disappearing messages meaning,whatsapp disappearing messages after reading

WhatsApp पर चैट करते समय मैसेज को सिक्योर बनाने के लिए एक फीचर को लॉन्च किया गया था। यूजर्स इसका इस्तेमाल भी बहुत ही तेजी से कर रहे हैं। इसके फायदे के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कोई नुकसान के ऊपर ध्यान नहीं देता है। क्या आप भी वॉट्सऐप में किसी नए फीचर को आते ही इसे ऑन कर लेते हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल इस खास फीचर के फायदे से ज्यादा नुकसान हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

WhatsApp के इस फीचर को नहीं करें ऑन

WhatsApp Disappearing Message फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था। इस फीचर को ऑन करते समय 3 विकल्प देखने को मिलते हैं। इसमें आप अपने अनुसार समय अवधि को सेट कर सकते हैं। यानी आप उस मैसेज को कब तक फोन में रखने चाहते हैं, इसे सेलेक्ट करने की सुविधा मिलती है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Google के को-फाउंडर का तलाक, निकोल शानहान और एलन मस्क से अफेयर बनी वजह!

ग्रुप चैट में हो सकती है परेशानी

वॉट्सऐप ग्रुप में बहुत सारे यूजर्स शामिल होते हैं। किसी मुद्दे पर बातचीत करते समय सभी लोग अपनी बात रखते हैं। इस समय एक- एक कर ग्रुप में मैसेज की बाढ़ आ जाती है। ऐसे में सभी को पढ़ पाना काफी मुश्किल होता है। परेशानी उन लोगों को हो सकती है जो यूजर्स उस समय एक्टिव नहीं होते हैं। कुछ समय बाद चैट डिसअपीयर होने पर उन लोगों को परेशानी हो सकती है। वे यूजर्स मैसेज भी नहीं देख पाते हैं।

---विज्ञापन---

ग्रुप एडमिन कर सकते हैं सेटिंग को डिसेबल

ग्रुप में इस सेटिंग को एडमिन किसी भी समय इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पर्सनल चैट में इस सेटिंग को ऑन करने पर किसी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट डिलीट होने पर परेशानी में फंस सकते हैं। आपको बता दें कि इस फीचर में 24 घंटा, 7 दिन और 90 दिनों के विकल्प मिलते हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 17, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें