---विज्ञापन---

Google के को-फाउंडर का तलाक, निकोल शानहान और एलन मस्क से अफेयर बनी वजह!

Google के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का तलाक हो गया है। इसी बीच एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन की पत्नी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस मामले को तूल पकड़ता देख मस्क और निकोल शानहान ने सफाई पेश की है। वहीं दूसरी तरफ दोनों के बीच अफेयर को लेकर भी सोशल मीडिया पर बातें […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2023 12:11
Share :
nicole shanahan elon musk,sergey brin net worth,sergey brin first wife,elon musk best friend tom,elon musk wife 2023,sergey brin kids,nicole shanahan child,amanda rosenberg

Google के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का तलाक हो गया है। इसी बीच एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन की पत्नी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस मामले को तूल पकड़ता देख मस्क और निकोल शानहान ने सफाई पेश की है। वहीं दूसरी तरफ दोनों के बीच अफेयर को लेकर भी सोशल मीडिया पर बातें हो रही थी। लोगों को शक तो तब हुआ जब दोनों की तस्वीरें सामने आने लगी। आइए आपको बताते हैं कि इस मामले को लेकर मस्क और सर्गेई ब्रिन की पत्नी ने क्या कहा है और इसे लेकर क्यों हो रही है चर्चाएं?

26 मई को तलाक होने के बाद अब हुआ खुलासा

कोर्ट के दस्तावेज सामने आने के बाद इस बात की जानकारी मिली है कि दोनों के बीच तलाक की अर्जी 26 मई को दी गई थी। लेकिन इसके बारे में मीडिया में जानकारी नहीं होने की वजह से भी लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। सर्गेई ब्रिन और निकोल शानहान दोनों की एक चार साल की बेटी भी है। इसे लेकर दोनों कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। साल 2015 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। ब्रिन की पहली पत्नी से इसी साल तलाक भी हुआ था। इसके बाद 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब फोन में Meta VR एक्सक्लूसिव गेम का ले सकेंगे मजा, इंस्टॉल करें ये ऐप

एलन मस्क और निकोल शानहान ने अफेयर को लेकर दी सफाई

शानहान और मस्क को तलाक से एक महीना पहले साथ देखा गया था। इसी कारण अफेयर की बातें सामने आई। हालांकि मस्क और शानहान दोनों ही ट्विटर पर इस मामले को लेकर सफाई पेश कर चुके हैं। मस्क ने 25 मई 2022 के सफाई देते हुए लिखा कि सर्गेई और मैं कल रात एक साथ पार्टी में थे, हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं। हम 3 साल में केवल 2 बार ही मिले हैं, उस समय भी हमारे आसपास कोई न कोई था।

---विज्ञापन---

निकोल शानहान भी सफाई देते हुए बोली कि एलन और मैंने साथ मैं कुछ भी गलत नहीं किया है। हमारा कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। हम दोनों के बीच अफेयर नहीं है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 16, 2023 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें