---विज्ञापन---

गैजेट्स

क्या आपके डॉक्टर की जगह ले सकता है ChatGPT Health? क्या है ये नया फीचर, 5 पॉइंट में समझें पूरी कहानी

अब डॉक्टर की पर्ची और मेडिकल रिपोर्ट समझना होगा आसान. OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, जो आपकी सेहत से जुड़ी बातचीत को देगा अलग और सुरक्षित जगह. जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स और कैसे बदलेगा यह हेल्थ मैनेजमेंट का तरीका.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 8, 2026 13:17
ChatGPT Health
ChatGPT Health लॉन्च.

What Is ChatGPT Health: आज के डिजिटल दौर में लोग सिर्फ सवालों के जवाब के लिए नहीं, बल्कि अपनी सेहत से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के लिए भी ChatGPT का सहारा लेने लगे हैं. डॉक्टर की लिखी पर्ची समझनी हो, लैब रिपोर्ट का मतलब जानना हो या फिर डाइट और फिटनेस को लेकर सामान्य सलाह चाहिए हो ChatGPT कई लोगों के लिए एक भरोसेमंद डिजिटल साथी बन चुका है. अब इसी बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए OpenAI ने ChatGPT Health लॉन्च किया है, जो सेहत से जुड़ी बातचीत को आसान, सुरक्षित और ज्यादा व्यवस्थित बनाने की कोशिश है. आइए कुछ पॉइंट्स में समझते हैं इसकी पूरी कहानी…

कैसे काम करेगा ChatGPT Health

1. ChatGPT Health क्या है

---विज्ञापन---

ChatGPT Health, ChatGPT के अंदर ही मौजूद एक अलग और खास सेक्शन है, जिसे पूरी तरह हेल्थ और वेलनेस से जुड़े सवालों के लिए बनाया गया है. इस टैब में यूजर अपनी मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन और टेस्ट रिजल्ट अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा Apple Health और MyFitnessPal जैसे वेलनेस ऐप्स का डेटा भी इससे जोड़ा जा सकता है, ताकि जवाब ज्यादा सटीक और पर्सनल हो सकें. आसान शब्दों में कहें तो अब हेल्थ से जुड़ी बातें रोजमर्रा की चैट से अलग, एक ही जगह पर की जा सकेंगी.

2. क्यों बनाया गया ChatGPT Health

OpenAI के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में उसने देखा कि लाखों लोग हर हफ्ते ChatGPT से लक्षणों, रिपोर्ट्स, फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. इसी ट्रेंड को समझते हुए कंपनी ने सोचा कि इन बातचीतों के लिए एक अलग स्पेस होना चाहिए, जहां यूजर अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी को बेहतर तरीके से संभाल सकें. इसी सोच से ChatGPT Health को तैयार किया गया, जिसमें संवेदनशील मेडिकल डेटा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी दी गई है.

3. ChatGPT Health में मिलने वाले फीचर्स

ChatGPT Health का मकसद डॉक्टर की जगह लेना नहीं है, बल्कि मेडिकल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है. यहां यूजर रिपोर्ट्स का मतलब जान सकते हैं, डॉक्टर से मिलने से पहले सवाल तैयार कर सकते हैं, इंश्योरेंस से जुड़े विकल्प समझ सकते हैं और डाइट, एक्सरसाइज व लाइफस्टाइल को लेकर सामान्य गाइडेंस ले सकते हैं. OpenAI साफ करता है कि यह प्लेटफॉर्म न तो बीमारी का डायग्नोसिस करता है और न ही इलाज बताता है, बल्कि जटिल मेडिकल डेटा और आम समझ के बीच एक पुल की तरह काम करता है.

4. कहां और कैसे मिलेगा ChatGPT Health

ChatGPT Health को धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल यह Free, Go, Plus और Pro प्लान के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आने वाले हफ्तों में इसे वेब और iOS पर ज्यादा लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जैसे ही ChatGPT में Health टैब दिखाई देगा, यूजर वहां सवाल पूछना, रिपोर्ट अपलोड करना या वेलनेस ऐप्स को लिंक करना शुरू कर सकते हैं.

5. प्राइवेसी और सेफ्टी पर क्या कहता है OpenAI

सेहत से जुड़ा डेटा हमेशा संवेदनशील माना जाता है और इसे लेकर सवाल उठना भी लाजमी है. OpenAI का कहना है कि ChatGPT Health में की गई बातचीत एक अलग और ज्यादा सुरक्षित स्पेस में रखी जाती है. कंपनी के मुताबिक, इस हेल्थ सेक्शन की चैट्स का इस्तेमाल उसके मुख्य AI मॉडल को ट्रेन करने में नहीं किया जाएगा. यानी यूजर की मेडिकल जानकारी सिर्फ उसी के अनुभव तक सीमित रहेगी और बाहर इस्तेमाल नहीं होगी.

क्या है इसका मतलब

ChatGPT Health उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी सेहत से जुड़े सवालों के जवाब साफ, सरल और एक जगह पर चाहते हैं. यह डॉक्टर का विकल्प नहीं है, लेकिन मरीज और डॉक्टर के बीच जानकारी को समझने का काम जरूर आसान बना सकता है.

ये भी पढ़ें- CES 2026 में दिखे फ्यूचरिस्टिक गैजेट्स, गले में पहनने वाली स्क्रीन से लेकर AI Robot, जानें क्या हैं ये दिलचस्प प्रोडक्ट्स

First published on: Jan 08, 2026 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.