Smartphone CCTV: कहीं भी घर से बाहर जाने पर लोगों के सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता होती है। इससे बचने के लिए घर, दफ्तर या पार्किंग में CCTV कैमरा लगवाते हैं। कैमरा देखने के बाद भी कई बार चोर सामान की चोरी कर लेते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कई बार तो कैमरे को ही उखाड़ कर साथ में ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में चोर के बारे में पता कर पाना काफी मुश्किल होता है। आप घर की सुरक्षा के लिए पुराने फोन की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इंटरनेट की जरूरत होगी। आइए स्मार्टफोन से कैसे किसी को लाइव देखें, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Smartphone CCTV ऐसे बनाएं
आमतौर पर फोन पुराना हो जानें पर लोग इसे पैक कर रख देते हैं या फिर कम कीमत में बेचते हैं। कुछ लोगों के घर में इन फोन का इस्तेमाल बच्चे गेम खेलने के लिए करते हैं। आप पैसे खर्च कर घर में CCTV कैमरा लगवाने की जगह स्मार्टफोन की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए फोन के कैमरे का सही होना जरूरी है। इसके साथ ही बैटरी की भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के इस प्राइवेसी फीचर को भूल कर भी नहीं करें ऑन, फंस सकते हैं बड़ी परेशानी में
स्मार्टफोन में डाउनलोड करें ये ऐप
स्मार्टफोन को CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स फ्री में उपलब्ध हैं। ऐपल के आईफोन को भी सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं। फोन में IP Webcam ऐप को पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर भी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप Manything ऐप की भी मदद ले सकते हैं।
किसी को भी ऐसे देखें फोन पर लाइव
1. किसी को भी फोन पर लाइव देखने के लिए पहले दोनों फोन में IP Webcam इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद दोनों फोन में इस ऐप को एक ही आईडी से लॉगिन करें।
3. अब पुराने फोन में ऑप्शन बटन पर क्लिक कर इसमें CCTV कैमरा व्यू पर क्लिक कर दें।
4. जिस फोन में आप लाइव देखना चाहते हैं, उसमें व्यू फुटेज पर क्लिक करें।
5. अब आप कहीं से भी घर की निगरानी कर सकते हैं।