Vivo Y36 4G Launch Date Price in India: फोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में कई फोन पेश किए हैं। वहीं, अब कंपनी के लेटेस्ट फोन की लीक डिटेल सामने आई है। इससे पता चला है कि वीवो कथित तौर पर अपनी Y सीरीज में विस्तार कर रहा है।
इसके लिए एक नया 4जी स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च कर सकता है। वाई सीरीज के तहत कंपनी वीवो वाई36 4जी को पेश कर सकती है। इससे पहले चीन में कंपनी ने वीवो वाई78 प्लस को पेश कर दिया है। हालांकि, वीवो Y36 4G को कब तक लॉन्च किया जा सकेगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, वीवो वाई36 4जी लॉन्च से पहले गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है।
Vivo Y36 4G Details Leaked
वीवो वाई 36 4जी को साथ गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2247 के स्पॉट किया गया है। इसके जरिए फोन के बारे में काफी कुछ पता चला है। बताया जा रहा है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा। इस फोन को 8GB रैम ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।
Vivo Y36 4G Price (Expected)
वीवो वाई36 4जी को भारतीय बाजार में 18 हजार से 20 हजार रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कब तक और कितने रुपये में इसे पेश किया जा सकता है। इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Vivo Y36 4G Specifications (Expected)
एक रिपोर्ट ने हाल ही में दावा किया है कि वीवो वीई36 4जी 6.8 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ होगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। कैमरे के मामले में फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ हो सकता है। जबकि, फोन में तगड़ी बैटरी मिल सकती है। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।